यूपी के ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक नामचीन हाउसिंग सोसाइटी अजनारा होम्स में एक बार फिर लिफ्ट के खराब होने की घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया है. मंगलवार शाम सोसाइटी के टॉवर की लिफ्ट अचानक दो मंजिलों के बीच में फंस गई, जिसमें चार महिलाओं सहित कुल आठ लोग फंस गए.
इस घटना ने लोगों की सुरक्षा व्यवस्था और बिल्डर की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. चश्मदीदों के मुताबिक लिफ्ट में सवार लोग जैसे ही ऊपर की ओर जा रहे थे, तभी अचानक एक झटका महसूस हुआ और लिफ्ट बीच में अटक गई.
लिफ्ट में मदद मांगना हुआ मुश्किल
इस दौरान लिफ्ट में फंसे लोगों का मोबाइल नेटवर्क भी काम नहीं कर रहा था, जिससे मदद मांगना और भी मुश्किल हो गया. एक बुजुर्ग महिला की तबीयत भी घबराहट के चलते बिगड़ने लगी.
हालांकि, लिफ्ट में लगे इमरजेंसी बटन को दबाकर मदद की कोशिश की गई और करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद सिक्योरिटी गार्ड और टेक्नीशियन मौके पर पहुंचे. उन्होंने लिफ्ट का दरवाजा खोलकर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.
घटना पर खड़े हुए सवाल
यह घटना सिर्फ एक तकनीकी खराबी नहीं, बल्कि सिस्टम की बड़ी चूक का प्रतीक है. सवाल यह है कि क्या किसी बड़े हादसे के इंतजार में है प्रशासन?. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे लिफ्ट में फंसे एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया.
वीडियो में उन्होंने आरोप लगाया कि यह लिफ्ट बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही है और इससे पहले भी कई बार इसी तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि लिफ्ट एक्ट के लागू होने के बावजूद सोसाइटी में कोई निगरानी नहीं की जा रही है और बिल्डर इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है.
स्थानीय लोगों ने बिल्डर पर लगाए आरोप
स्थानीय निवासियों ने बिल्डर पर सीधी लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां रहने वालों की जान की कोई कीमत नहीं है. अगर समय पर मदद नहीं मिलती, तो बड़ा हादसा हो सकता था. सोसाइटी में रह रहे लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द लिफ्टों की तकनीकी जांच कराई जाए और दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.