सास से इश्क, अश्लील वीडियो और प्रॉपर्टी बेचने की जिद… बागपत में दामाद के कत्ल की खौफनाक कहानी

Sanchar Now
6 Min Read

बागपत: उत्तर प्रदेश के बिनौली थाना क्षेत्र के जीवना गालियान गांव से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक युवक की हत्या का मामला है। आरोप है कि दामाद की हत्या उसकी सास और पत्नी ने मिलकर कर दी। इसके बाद इस हत्याकांड को आत्महत्या का रूप देकर जलती चिता में दफना दिया। हालांकि, पुलिस जांच में खुला कि कहानी के पीछे इश्क, ब्लैकमेलिंग और प्रॉपर्टी विवाद का खौफनाक खेल छिपा था। मामले में आरोपी सास और पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। घटना के खुलासे के बाद हर कोई हैरान है।

ऐसे शुरू हुई खतरनाक कहानी

मुजफ्फरनगर की रहने वाली सरोज ने अपनी बेटी सोनिया की शादी बागपत निवासी सोनू सैनी से करीब 15 साल पहले कराई थी। शादी के बाद सास सरोज भी बेटी और दामाद के साथ रहने लगी। कुछ सालों में ही यह पारिवारिक रिश्ता अवैध संबंधों में बदल गया। जांच में सामने आया कि सोनू और उसकी सास सरोज के बीच नाजायज संबंध थे। दोनों ने कई बार अश्लील वीडियो भी बनाए। सोनू ने सरोज के नाम बिजनौर में एक प्लॉट खरीदा था, जिसकी कीमत अब करीब 20 लाख रुपये हो चुकी थी।

प्रॉपर्टी बेचने पर भड़का विवाद

समय के साथ सोनू ने बिजनौर में खरीदी गई जमीन बेचने का निर्णय लिया, लेकिन सास सरोज और पत्नी सोनिया इसके खिलाफ थीं। इस पर दोनों के बीच तीखा विवाद हुआ। इसी दौरान सोनू ने सास को धमकी दी कि अगर जमीन बेचने से रोका तो तुम्हारे वीडियो वायरल कर दूंगा। इसके बाद सास और पत्नी ने मिलकर एक ऐसी साजिश रची, जिसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई।

पढ़ें  रिमांड पर जाएगा लॉरेन्स बिश्नोई का करीबी गैंगस्टर संपत नेहरा! दोनों को आमने-सामने बैठाकर कर सकती है पूछताछ

मां-बेटी ने बनाया फुलप्रूफ प्लान

मां और बेटी ने मिलकर सोनू की हत्या का फुलप्रूफ बनाया। घटना 11 अक्टूबर की रात की है। सास सरोज और बेटी सोनिया ने सोनू की हत्या की साजिश को अंजाम दिया। दोनों ने पहले दूध में नींद की गोलियां मिलाकर सोनू को सुला दिया। इसके बाद रस्सी से उसका गला दबाकर हत्या कर दी। फिर शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया, ताकि सबको लगे कि सोनू ने खुदकुशी कर ली है।

12 अक्टूबर की सुबह जब गांव में खबर फैली कि सोनू ने आत्महत्या कर ली, तो दोनों ने माहौल ऐसा बनाया कि किसी को शक न हो। जल्दबाजी में शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।

IFrameपत्नी ने पूछताछ में उगला राज

मृतक सोनू की पत्नी ने पूछताछ में कहा कि मेरी मां मेरे साथ रहती थी। उनका मेरे पति से अवैध संबंध था। कुछ समय पहले मां ने एक प्लॉट 3 लाख रुपये में खरीदा था। अभी उसकी कीमत 30 लाख रुपये हो गई है। मेरा पति मां पर लगातार दबाव डालता था कि वह प्लॉट उसके नाम करवा दे। पत्नी ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि एक बार मेरी मां जब नहा रही थी तो मेरे पति ने उनका वीडियो बना लिया। उन्हें वह वीडियो दिखाकर कहता था कि अगर प्लॉट नाम नहीं किया तो उसे वायरल कर देगा।

पत्नी ने कहा कि इन बातों से परेशान होकर मैंने और मेरी मां ने मिलकर सोनू को मारने की योजना बनाई। शाम को हमने दूध में नींद की गोली मिलाकर दी। इससे वह गहरी नींद में सो गया। इसके बाद हमले रस्से से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। शव को फंदे से लटका कर आत्महत्या का रूप दे दिया। उसका मोबाइल तोड़कर घर के भूसा भरे कमरे में दबा दिया। शव का अंतिम संस्कार कर दिया। आरोपियों की निशानदेही पर मृतक का टूटा हुआ मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद कर लिया है।

पढ़ें  शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल को ईडी ने फिर भेजा समन, 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

भाई को हुआ शक, खुली पोल

हत्या का राज तब खुला जब सोनू के भाई मोनू सैनी ने पुलिस को तहरीर दी। उसने बताया कि उसकी भाभी सोनिया रो-रोकर कह रही थी कि उसके पति को उसके भाई बुलाकर ले गए थे। इससे मोनू को शक हुआ और उसने पूरे मामले की शिकायत दी। जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पोस्टमॉर्टम न होने और जल्दबाजी में अंतिम संस्कार करने पर शक गहराता गया। इसके बाद सास और पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। दोनों ने कड़ी पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया।

एएसपी का आया बयान

एएसपी बागपत प्रवीण सिंह चौहान ने इस हत्याकांड को लेकर कहा कि 12 अक्टूबर को शिकायत मिली थी कि सोनू सैनी की हत्या कर उसे आत्महत्या जैसा दिखाया गया। इसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। जांच में सामने आया कि सास से अवैध संबंध एवं प्रॉपर्टी विवाद के चलते सास सरोज और पत्नी सोनिया ने मिलकर सोनू की हत्या की थी। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment