लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी में लॉ स्टूडेंट के साथ हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. कैंपस की पार्किंग में छात्र को कार में बैठाकर उसके ही दो क्लासमेट्स, एक लड़का और एक लड़की ने लगातार 26 थप्पड़ जड़ दिए. पिटाई के दौरान आरोपी कहते रहे, “चेहरे के सामने से हाथ हटा ले, नहीं तो और मार खाएगा”. पूरी घटना का वीडियो भी बनवाया गया और अब वायरल हो गया है.
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना एमिटी यूनिवर्सिटी कैंपस की पार्किंग की बताई जा रही है. वीडियो में दिख रहा है कि एक छात्रा अपने दो क्लासमेट्स को कार में बैठाया और इसके बाद उसने एक लॉ के छात्र की पिटाई कर रही है. करीब डेढ़ मिनट के वीडियो में लॉ के स्टूडेंस को आरोपियों ने 26 थप्पड़ जड़ दिए. वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्रा अपने दोस्तों के सामने पीड़ित छात्र को ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसा रही है.
वीडियो बनाकर वायरल किया
छात्रा का ही एक दोस्त वीडियो भी बना रहा है. इसे बाद में वायरल कर दिया गया. इस दौरान पीड़ित को अपशब्द भी कहे जाते हैं. साथ ही एक तीसरा युवक आगे ड्राइवर वाली सीट पर बैठा नजर आ रहा है. वहीं, पीड़ित छात्र सदमे में है और उसने कॉलेज जाना छोड़ दिया है. परिजन बेटे की बिगड़ती हालत से बेहद परेशान हैं और कार्रवाई की मांग करते हुए यूनिवर्सिटी व पुलिस से गुहार लगा रहे हैं.
पीड़ित छात्र ने शिकायत की
लखनऊ पुलिस का कहना है कि पीड़ित छात्र की ओर से शिकायत की गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी होगी. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं, एमिटी यूनिवर्सिटी प्रशासन कुछ भी बोलने से कतरा रहा है. कैंपस में डर का माहौल है. कैंपस में छात्रों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.