ग्रेटर नोएडा। बिसरख थाना क्षेत्र स्थित गौर सिटी-2 की वीवीआईपी होम्स सोसायटी में घरेलू सहायिका ने आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना से सोसायटी में हड़कंप मच गया। मौके पर महिलाओं की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, महिला जी फ्लैट में बतौर घरेलू सहायिका काम करती थी। फ्लैट मालिक पर महिला के स्वजन ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला की मौत आठवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट की बालकनी से कूदने से हुई है।
महिला के स्वजन का आरोप है कि उसके साथ गलत काम किया गया है। इसी वजह से उसने जान दी है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
लोगों ने सड़क पर लगाया जाम
घटना से आक्रोशित लोगों ने सोसायटी गेट के बाहर वाली रोड को जाम कर दिया। साथ ही लोगों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए।













