संचार नाउ। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में उद्योगों का विस्तार तेज होता जा रहा है। प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-10 में दो बड़े औद्योगिक निवेशों को मंजूरी दी गई है, जिनसे क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों और रोजगार के अवसरों में उल्लेखनीय वृद्धि होने जा रही है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने सेक्टर-10 में मिंडा कॉरपोरेशन लिमिटेड को 23 एकड़ भूमि का आवंटन पत्र प्रदान किया। आवंटन पत्र प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मिंडा कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक आकाश मिंडा को सौंपा। इस दौरान मिंडा ग्रुप के हेड कॉर्पोरेट अफेयर्स अमित जालान, प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह और विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र भाटिया उपस्थित रहे। वही सेक्टर-10 में ही पॉलीनोमस इंडस्ट्रीज़ को भी भूमि आवंटित की गई है। कंपनी लगभग 10,000 वर्गमीटर क्षेत्र में अपनी यूनिट स्थापित करेगी। परियोजना में 75 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और इससे 500–600 रोजगार उपलब्ध होने की संभावना है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार की इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी के तहत कंपनी को फॉर्च्यून 500 हंड्रेड कंपनियों में शामिल होने के कारण विशेष सब्सिडरी का लाभ मिला है। कंपनी द्वारा यहां प्रतिवर्ष लगभग 48,00,000 यूनिट वायरिंग हार्नेस और अन्य कनेक्शन सिस्टम का उत्पादन किया जाएगा। परियोजना में 522.279 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। उत्पादन शुरू होने पर क्षेत्र में सैकड़ों प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।

स्पार्क मिंडा ग्रुप की यह कंपनी भारत, वियतनाम, इटली, जापान और इंडोनेशिया सहित विभिन्न देशों में 27 उत्पादन इकाइयां संचालित करती है। कंपनी वैश्विक स्तर पर मेकेट्रॉनिक्स, कनेक्टेड सिस्टम, प्लास्टिक एंड इंटीरियर, आफ्टरमार्केट प्रोडक्ट्स तथा ईवी इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में काम कर रही है। इसके उन्नत आरएंडडी केंद्र पुणे और बेंगलुरु में स्थित हैं।
पॉलीनोमस इंडस्ट्रीज़ देश की प्रमुख एडवांस्ड पॉलिमर कंपाउंड निर्माता कंपनियों में से एक है। इसके उत्पाद रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, दोपहिया और चौपहिया वाहनों, LED लाइटिंग, MCB/MCCB बिजली प्रणालियों, इलेक्ट्रिक आयरन, कंप्यूटर, लैपटॉप और कई अन्य उत्पादों के निर्माण में कच्चे माल के रूप में उपयोग किए जाते हैं। कंपनी देशभर के अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंस और ऑटोमोबाइल कंपोनेंट निर्माताओं की आपूर्तिकर्ता है।
यीडा में औद्योगिक विकास को मिलेगी नई गति
दोनों परियोजनाओं के शुरू होने से यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक क्षेत्र में निवेश के नए रास्ते खुलेंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम ग्रेटर नोएडा को एक प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग और हाई-टेक इंडस्ट्रियल हब के रूप में आगे बढ़ाने में सहायक साबित होगा।











