यूपी शोहदों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं। आए दिन शोहदे छात्राओं को परेशान करते रहते हैं। इतना ही नहीं ये शोहदे तेजाब फेंकने की भी धमकी देने से बाज नहीं आते। शोहदों से परेशान छात्राएं या तो पढ़ाई छोड़कर घर बैठ जाती हैं या फिर आत्मघाती कदम उठा लेती हैं। ऐसा ही एक मामला कानपुर जिले से सामाने आया है। बीए सेकेंड ईयर की छात्रा को शोहदे ने ऐसी धमकी दी कि छात्रा ने कॉलेज जाना ही छोड़ दिया है। वह उसपर दोस्ती का दबाव बना रहा है। शोहदा छात्रा को धमकाते हुए बोला, मुझसे दोस्ती करो वरना तेजाब से नहला दूंगा। हत्या की धमकी तक डे डाली। शोहदे ने पीड़िता के पिता और रिश्तेदारों को छात्रा की एडिटेड अश्लील तस्वीरें भेज दीं। शुक्रवार को डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार आदेश पर बाबूपुरवा पुलिस ने शोहदे पर धमकी और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया।

बाबूपुरवा निवासी सुपरवाइजर की बेटी शहर स्थित एक कॉलेज में बीए सेकेंड ईयर की छात्रा है। पीड़िता के पिता ने बताया कि कॉलेज जाने के दौरान प्रथम गुप्ता नाम का युवक बेटी को परेशान करने लगा। दोस्ती नहीं करने पर हत्या की धमकी देने लगा। करीब छह माह पहले कॉलेज जाते समय शोहदे ने दुपट्टा खींचकर तेजाब से नहलाने की धमकी दी। सहमी छात्रा ने कॉलेज जाना छोड़ दिया। वह किदवई नगर निवासी अपने ताऊ के घर चली गई। शोहदे ने पहले छात्रा के पिता के फोन पर उसकी अश्लील तस्वीरें भेजी फिर रिश्तेदारों के मोबाइल पर तस्वीरें भेजीं। सभी के फोन आने पर पीड़िता के पिता बड़े भाई के साथ डीसीपी साउथ कार्यालय पहुंचे। अतिरिक्त थाना प्रभारी अवधेश शुक्ला ने बताया कि जआरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
 
			 
                                 
					

 
                                 
                                









