यूपी में शनिवार को 6 पीपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है. यूपी में 6 डिप्टी एसपी स्तर के अफसर बदले गए है. पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर किए गए है. इस बदलाव को आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है.
- श्री संजय कुमार सिंह पहले सहायक सेनानायक, 26वीं वाहिनी, पीएसी, गोरखपुर के पद पर तैनात थे. इन्हें अब नई जिम्मेदारी स्टाफ आफीसर/पुलिस उपाधीक्षक, अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन, गोरखपुर के रूप में सौंपी गई है.
- श्री राकेश प्रताप सिंह पहले सहायक सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ के पद पर तैनात थे. इन्हें अब नई जिम्मेदारी स्टाफ आफीसर /पुलिस उपाधीक्षक, अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन, लखनऊ के रूप में सौंपी गई है.
- श्री परमानन्द पाण्डेय पहले सहायक सेनानायक, 39वीं वाहिनी, पीएसी मिर्जापुर के पद पर तैनात थे. इन्हें अब नई जिम्मेदारी स्टाफ आफीसर /पुलिस उपाधीक्षक, अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन, वाराणसी के रूप में सौंपी गई है.
- श्री ओजस्वी चावला पहले पुलिस उपाधीक्षक, ए०टी०एस० लखनऊ के पद पर तैनात थे. इन्हें अब नई जिम्मेदारी स्टाफ आफीसर /पुलिस उपाधीक्षक, अपर पुलिस महानिदेशक, आगरा जोन, आगरा
के रूप में सौंपी गई है. - श्री कुशलपाल सिंह पहले सहायक सेनानायक 04वीं वाहिनी, पीएसी, प्रयागराज के पद पर तैनात थे. इन्हें अब नई जिम्मेदारी स्टाफ आफीसर /पुलिस उपाधीक्षक, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज जोन, प्रयागराज के रूप में सौंपी गई है.
- श्री सूक्ष्म प्रकाश सहायक पुलिस आयुक्त एल०आई०यू० कानपुरनगर के पद पर तैनात थे. इन्हें अब नई जिम्मेदारी स्टाफ आफीसर /पुलिस उपाधीक्षक अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन, मेरठ के रूप में सौंपी गई है.