नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के नरेला स्थित भोरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में रविवार दोपहर में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री के अंदर कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका हैं। मौके पर कई दमकल की गाड़ियां पहुंची। दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।

दमकल अधिकारियों ने बताया कि दोपहर 12 बजे के आसपास नरेला के भोरगढ़ स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद मौके पर 25 दमकल की गाड़ियां भेजी गई। फिलहाल इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आग कैसे लगी, इसकी भी जानकारी नहीं है। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश हो रही है।
 
			 
                                 
					

 
                                 
                                










