नोएडा के सेक्टर 87 में चार मंजिला इमारत में देर रात आग लग गई। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने पर दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को काबू पाने में जुट गई। दमकल कर्मियों ने आग को पूरी तरह से बुझा लिया है और अब स्थिति नियंत्रण में है। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
LPG गैस लीक होने से लगी आग
जानकारी के अनुसार एलपीजी गैस लीक होने के कारण इमारत की पहली मंजिल पर आग लग गई। जिससे पूरी इमारत में धुआं भर गया। आग लगते ही करीब 100 लोग इमारत की छत पर फंसे रह गए। आग लगने की सूचना पर दमकल की टीम और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने तत्परता से आग पर काबू पाया और सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
नोएडा सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि रात को करीब साढ़े 11 बजे हम लोगों को सूचना मिली कि सेक्टर 87 के नया गांव के गली नंबर 1 के एक मकान आग लगी है। जिसमें कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना मिली। जिसके बाद अलग-अलग फायर स्टेशन से 6 फायर टेंडर मौके पर रवाना किए गए। साथ ही हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म और एडवांस रेस्क्यू टेंडर भी रवाना किए गए।
सीढ़ियों के रास्ते लोगों को बचाया गया
सीएफओ ने बताया कि कुछ लोग बाइक से हमारे फायर स्टेशन फेस 2 पर पहुंचे और आग की सूचना। जिसके बाद तुरंत गाड़ियों को रवाना कर दिया गया था। पुलिस टीम और डीसीपी भी खुद मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि हमने मौके पर देखा की घरेलू गैस रिसाव की वजह से गैस सिलेंडर में आग लग गई। जिसके बाद वहां रहने वाले लोग छत पर पहुंच गए। जिन्हें सीढ़ियों के रास्ते से सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस घटना में कोई जनहानि या बर्न इंजरी नहीं हुई है।