Sanchar Now। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पैदल मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया गया। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स दो सोसायटी के जागरूक सीनियर सिटीजन एवं प्रबुद्ध हिंदुओं ने भारी संख्या में इकट्ठा होकर पैदल मार्च निकाला। यह पैदल मार्च सोसायटी से एक मूर्ति चौक तक निकल गया। इस दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आक्रोश प्रकट करते हुए लोगों ने सरकार से अपील की है कि बांग्लादेश में हिंदुओं के सुरक्षा के लिए समुचित उपाय किए जाएं। इसके साथ ही स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जरूरी पडने पर बांग्लादेश से व्यापार समझौते की समीक्षा भी की जाए।
दरअसल, बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। इसी आक्रोश के चलते ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रविवार को एक पैदल मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया गया। पैदल मार्च में प्रदर्शन कर रहे हैं वरिष्ठ नागरिक आरएस पालीवाल ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर इस तरह की हिंसक गतिविधि जारी रही तो भारत सरकार को भी भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को तत्काल यहां से वापस भेजना चाहिए। इसके साथ ही बांग्लादेशी दूतावास को भारत से भी भेज देना चाहिए।
प्रदर्शन में शामिल नितिन पाठक ने कहा कि पूरे विश्व में हिंदुओं का एक ही राष्ट्र हिंदुस्तान है और यदि हमारे हिंदू भाई बांग्लादेश में सुरक्षित नहीं है तो उनको वहां से वापस भारत लाने के लिए तत्काल भारत सरकार को व्यवस्था करनी चाहिए। पैदल मार्च के दौरान भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए और सभी ने बांग्लादेश की सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
इसके अलावा लोगों ने यह भी मांग की की भारत सरकार बांग्लादेश पर दबाव बनाकर हाल ही में गिरफ्तार किए गए स्वामी चिन्मय कृष्ण दास को तत्काल रहा कार्रवाई। वही अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी को भी तत्काल यहां से खदेड़ने की आवश्यकता है। रविवार को किए गए इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से दिनेश अग्रवाल, रामवीर सिंह, अमित सिंह, अजीत तिवारी, बीडी पांडे, सुभाष मिश्रा और सतीश गोयल सहित अन्य लोग शामिल रहे।