मथुरा : जिले में शुक्रवार को वृंदावन कोतवाली पुलिस ने शराब के ठेके से जबरन उगाही करते हुए, फर्जी पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूछताछ की, तो वह फर्जी निकला और उसके पास से सीबीआई का स्पेशल ऑफिसर का एक आई कार्ड भी बरामद किया गया. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
वृंदावन कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि यमुना एक्सप्रेसवे वृंदावन रोड पर शराब के ठेके से जबरन वसूली की जा रही और वसूली न मिलने पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी भी दी गई. पुलिस ने मौके पर सिद्धार्थ चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं सिद्धार्थ से पूछताछ की गई तो अपने आप को CBI का स्पेशल अधिकारी बता रहा था. घटना की सूचना मिलने पर एसपी सिटी ने मौके पर जाकर पूछताछ की तो वह फर्जी CBI का अधिकारी निकला. आरोपी के पास से CBI का फर्जी ID कार्ड बरामद किया गया है.
एसपी सिटी राजीव कुमार ने बताया कि वृंदावन पुलिस ने फर्जी पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया है. शराब के ठेके पर वर्दी पहनकर ठगी करता था. पूछताछ में उसके पास से सीबीआई का कार्ड बरामद किया गया है, जो कि फर्जी है. सिद्धार्थ चक्रवर्ती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया कर लिया गया है. पूछताछ में जानकारी मिली कि सिद्धार्थ के नाम पश्चिम बंगाल में जालसाजी का एक मुकदमा पंजीकृत है, मामले की जानकारी की जा रही है.