संचार नाउ | नोएडा | टीवी डिबेट के दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर की गई विवादास्पद टिप्पणी के बाद ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी मंगलवार को एक निजी न्यूज चैनल के स्टूडियो में सपा नेता के हाथों हमले का शिकार हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।
दरअसल, मौलाना साजिद रशीदी नोएडा स्थित एक निजी न्यूज़ चैनल में एक लाइव चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान सपा युवा नेता श्याम सिंह भाटी, कुलदीप नागर व मोहित नागर ने मंच पर आकर मौलाना को अचानक थप्पड़ मार दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हमला अचानक हुआ और कार्यक्रम कुछ देर के लिए बाधित हो गया।
इससे पूर्व, एक अन्य टीवी डिबेट के दौरान मौलाना रशीदी ने डिंपल यादव के मस्जिद दौरे और पहनावे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि “डिंपल यादव मस्जिद में बिना सिर ढके बैठी थीं,” जिसे कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने महिला विरोधी और धार्मिक रूप से भड़काऊ करार दिया।
बता दे, कि इस बयान के विरोध में सपा नेता प्रवेश यादव ने लखनऊ के विभूति खंड थाने में मौलाना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। सपा कार्यकर्ताओं और कई सामाजिक संगठनों ने मौलाना के बयान की निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
नोएडा पुलिस ने स्टूडियो परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी है और वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है। मौलाना की ओर से भी हमले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है, जिस के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस पूरे घटनाक्रम ने टीवी डिबेट्स की गरिमा, धार्मिक आस्थाओं की मर्यादा और महिला सम्मान जैसे मुद्दों पर एक बार फिर सार्वजनिक विमर्श को जन्म दे दिया है।