Sanchar Now। ग्रेटर नोएडा के दनकौर रेलवे स्टेशन के पास एक एमबीबीएस के छात्र ने मालगाड़ी के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। छात्र ने दनकौर रेलवे स्टेशन से हावड़ा रेलवे ट्रैक पर अपनी जान गवा दी। पुलिस के द्वारा मृतक छात्र की जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दनकौर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल, सुल्तानपुर जिले का रहने वाला अमनदीप मिश्रा दनकौर कोतवाली क्षेत्र स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी में एमबीए प्रथम वर्ष का छात्र था। जो दनकौर कस्बे में स्थित एक पीजी में रहकर पढ़ाई कर रहा था। शुक्रवार को छात्र ने दनकौर स्थित हावड़ा रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। छात्र के द्वारा आत्महत्या करने के बाद लोगों में अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद घटना की सूचना आरपीएफ व दनकौर पुलिस को दी गई।
दनकौर थाना प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कमर्शियल रेलवे लाइन के खंभा नंबर 882 डी/ 04 रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति की रेल दुर्घटना में मृत्यु हो गई। मौके पर पहुंचकर जानकारी की गई तो मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला सुल्तानपुर थाना जयसिंहपुर क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी अमनदीप मिश्रा के रूप में हुई है। जो गलगोटिया विश्वविद्यालय में एमबीए प्रथम वर्ष का छात्र था। दनकौर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। जिसके बाद उन्होंने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
पिता से नाराजगी के चलते गवाई जान
इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ है वहां मौजूद लोगों ने बताया कि दिल्ली की तरफ से लखनऊ की ओर जा रही एक मालगाड़ी ट्रेन के आगे कूदकर छात्र ने अपनी जान दे दी। इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिवार के लोगों को भी घटना की सूचना दे दी और परिजन भी दनकौर पहुंच गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान मृतक के पिता ने बताया कि उसका बेटा किसी बात को लेकर उससे नाराज था। इस नाराजगी को लेकर उसने यह कदम उठाया है।