ग्रेटर नोएडा। पठान मूवी पर चल रहे विवाद को लेकर गो रक्षा हिंदू दल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौप कर तत्काल रोक की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने सूरजपुर स्थित जिला अधिकारी कार्यालय पर मूवी पर रोक लगाने को लेकर सोमवार को ज्ञापन सौंपा इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दरअसल, पूरे देश में पठान मूवी का विरोध किया जा रहा है। पठान मूवी पर दिखाए गए दृश्यों को लेकर कई हिंदू संगठनों ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है इसी को लेकर सोमवार को गौतम बुध नगर जिलाधिकारी कार्यालय पर गो रक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि सनातन धर्म की संस्कृति के सम्मान में किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा और भगवा का अपमान बर्दाश्त करने लायक नहीं है। अपनी मांग को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपकर गौतम बुध नगर जिले में पठान मूवी के प्रदर्शन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
गो रक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने एक और ज्ञापन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल के नाम सौंपा और उसमें गोचर भूमि पर हो रहे अधिग्रहण के रोक की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों व बिल्डर की मिलीभगत से गोचर भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा है जिसको लेकर उन्होंने एक ज्ञापन भी दिया है उनका कहना है कि गोचर भूमि गायों के लिए होती है लेकिन अधिकारी और बिल्डर मिलकर उस पर अवैध कब्जा कर रहे है। जिससे गायों के लिए भूमि खत्म हो रही है ऐसे में गोवंश को सड़कों पर घूमना पड़ रहा है। गोवंश के बचाव के लिए गोचर भूमि को बिल्डरों से बचाया जाए और गोवंश के लिए आश्रय स्थल बनाए जाएं।
पठान मूवी जल्द ही रिलीज होगी जिसमें एक विशेष गाने को लेकर कई हिंदू संगठनों ने पहले भी इसका विरोध किया है अभी क्या हिंदू संगठन इसके प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं इसी को लेकर ग्रेटर नोएडा में गो रक्षा हिंदू दल के कार्यकर्ताओं ने जिले में पठान मूवी के प्रदर्शन की रोक की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि सनातन धर्म की संस्कृति का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा।
इस दौरान जिलाधिकारी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने अपनी दोनों मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा और उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा तो आगे आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान संदीप एडवोकेट, फतेह सिंह नागर, मिताली शर्मा, अंशुल भाटी, निर्दोष भाटी, ललित गुर्जर, आकाश नागर, दीपांशु पंडित, योगी पंडित, राजेश वर्मा, विजय कुमार, उमेश पंडित और अंशुमान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।