आखिरकार ग्रेटर नोएडा में इक्वा लाइन के विस्तार को केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी दे दी गई है। ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी तक एक्वा लाइन का विस्तार होगा। पहले योगी कैबिनेट और अब केंद्र सरकार ने विस्तार को मंजूरी दी है। 26 किलोमीटर का ट्रैक तीन साल में तैयार होगा। जिसका 416 करोड़ की लागत से निर्माण होगा।













