74वें मिस यूनिवर्स के अंतिम दिन दुनिया भर की ब्यूटी क्वीन्स अपने सैश और शानदार गाउन के साथ मंच पर उतरीं। इस साल की सेरेमनी थाईलैंड में आयोजित हुई और अगले वर्ष की मेजबानी के लिए प्यूर्टो रिको का आधिकारिक ऐलान किया गया। हालांकि इस बार का पेजेंट विवादों में भी घिर गया। शुरुआत एक प्रतियोगी की बुद्धिमत्ता पर सवाल उठाए जाने के आरोपों से हुई, जिसके बाद कई कंटेस्टेंट नाराज होकर बाहर चली गईं और स्थिति इतनी बिगड़ गई कि होस्ट भी भावुक होकर रो पड़ीं। अब इसी कंटेस्टेंट के सिर जीत ताज सजा है। टॉप 5 में जगह बनाने वाली मेक्सिकन ब्यूटी फातिमा बॉश ने ये टाइटल जीत लिया है और जीत का ताज भी उनके सिर पर सज चुका है। इसके साथ ही फर्स्ट और सेकेंड रनरअप भी मिल गई हैं।

भारत की मणिका विश्वकर्मा ने शुरुआत अच्छी की, लेकिन टॉप 30 में शामिल होने के बाद वो टॉप 12 में जगह नहीं बना सकीं। इसी के साथ ही भारत की उम्मीदें टूट गईं।
मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन का कहना है कि इस साल का कॉम्पिटिशन सिर्फ खूबसूरती का सेलिब्रेशन नहीं है, यह कल्चर, मकसद और कनेक्शन का एक ग्लोबल जमावड़ा है, जिसका ऑफिशियल थीम ‘द पावर ऑफ लव’ है। हफ्ते भर चलने वाले इस इवेंट के दौरान, प्लान किए गए इंटरव्यू, पर्सनल कहानियां, इवनिंग गाउन, नेशनल कॉस्ट्यूम और स्विमवियर राउंड हुए। 70 से ज्यादा सालों की विरासत के साथ, 1952 में बनी मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन, दुनिया भर की महिलाओं के लिए एक प्लैटफॉर्म है, जो अपने कंटेस्टेंट और टाइटल होल्डर के बीच लीडरशिप, एजुकेशन, सोशल इम्पैक्ट, डाइवर्सिटी और पर्सनल डेवलपमेंट को बढ़ावा देती है।













