मुरादाबाद : जिले में बीती 5 अप्रैल को दिल्ली से संभल जाते समय नाबालिग से गैंगरेप करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोप है कि तीनों आरोपियों ने कार में गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. पीड़िता के मुताबिक, दिल्ली से संभल आने के लिए वह बस का इंतजार कर रही थी. आरोप है कि तीन युवकों ने पहले कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ दिया था. जिसके बाद तीनों आरोपी कार में गैंगरेप करने के बाद मुरादाबाद के एक होटल में छोड़कर फरार हो गए थे. तीनों में से एक युवक को पीड़िता जानती थी, वह पहले किशोरी का फोटो शूट कर चुका था.
पुलिस ने गाजियाबाद से किया गिरफ्तार : संभल जनपद की रहने वाली किशोरी के साथ गैंगरेप करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह राजस्थान के जयपुर से मॉडलिंग इवेंट से 6 अप्रैल को दिल्ली वापस आई थी. दिल्ली के धौलाकुआं के मेट्रो स्टेशन के बाहर संभल जनपद अपने घर आने के लिए बस का इंतजार कर रही थी. तभी कार में सवार तीन युवक भरत सिंह, अनिल और सोनू उसके पास में आकर रुक गए. उसमें से एक युवक भरत सिंह को वह पहले से जानती थी, वह पहले किशोरी का फोटो शूट कर चुका था. भरत सिंह ने संभल छोड़ने की बात कहकर कार में किशोरी को बैठा लिया. गाजियाबाद आने पर एक रेस्टोरेंट में कोल्डड्रिंक पी और खाना खाया. गाजियाबाद से निकलने के बाद किशोरी बेहोश हो गई. आरोप है कि उसके बाद तीनों ने उसके साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया. संभल न जाकर वह मुरादाबाद आ गए और रेलवे स्टेशन के सामने एक होटल में किशोरी को अकेला छोड़कर फरार हो गए. किशोरी ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी. मोके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के परिजनों को भी बुला लिया, जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पॉस्को एक्ट व एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने गाजियाबाद से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है.
एसएसपी हेमराज मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक किशोरी की तहरीर पर पॉस्को एक्ट व एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जिसमें पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके साथ तीन लोगों ने गैंगरेप किया है. तीनों आरोपियों को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों आरोपियों को जेल भेजकर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.