नई दिल्ली. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा से वनडे में कप्तानी छीने जाने पर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का एक बयान सामने आया है. उनका कहना है कि आने वाले वक्त में और बैड न्यूज सुनने को मिल सकती हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट 50 ओवरों के क्रिकेट को लेकर अपने प्लान और इरादों को लेकर मजबूती दे सकते हैं.

सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान रोहित शर्मा के भविष्य पर कहा, “बिल्कुल, अगर आप (रोहित शर्मा को लेकर) कोई वादा नहीं कर रहे हैं, अगर आप यह नहीं कह सकते कि आप अगले दो साल तक तैयार रहेंगे या नहीं, तो और बुरी खबरों के लिए तैयार रहिए.” गावस्कर का इशारा साफ है कि आने वाले वक्त में या तो रोहित शर्मा को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. ऐसा भी संभव है कि हिटमैन खुद ही वनडे से संन्यास ले लें.
‘विजय हजारे खेलना होगा’
सुनील गावस्कर ने आगे कहा, “रोहित शर्मा को भी पता है कि अगर उन्हें सिर्फ वनडे खेलना है तो शायद ही कोई मैच होगा. इसके लिए उन्हें ज्यादा अभ्यास करने और विजय हजारे ट्रॉफी जैसा कुछ खेलने की जरूरत है. शायद इसीलिए टीम मैनेजमेंट ने यह रुख अपनाया है.” रोहित शर्मा की कप्तानी में ही भारत ने सात महीने पहले चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की है. इससे पहले भारत ने पिछले साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप भी हिटमैन की कप्तानी में ही जीता था.
नहीं होते ज्यादा वनडे मैच
गावस्कर ने कहा, “हमें नहीं पता कि रोहित शर्मा 2027 विश्व कप के लिए तैयार होंगे या नहीं. वह अभी केवल वनडे खेलते हैं और अगर हम अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर देखें तो भारतीय टीम बहुत ज्यादा वनडे नहीं खेल रही है. द्विपक्षीय दौरों में ज्यादातर टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय शामिल हैं. अगर वह साल में केवल पांच से सात वनडे खेलते हैं, तो उन्हें विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए जरूरी अभ्यास नहीं मिलेगा. अगर टीम में उनकी जगह पक्की नहीं है तो शुभमन गिल को तैयार करने का फैसला लिया गया.”