संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण क्षेत्र के फार्मूला वन रेस ट्रेक में आगामी सितंबर 2023 में मोटोजीपी रेस का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार के आईआईडीसी मनोज कुमार सिंह के द्वारा बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट का दौरा किया गया। मोटोजीपी रेस के लिए आयोजकों द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पहला टिकट जारी किया गया और उसके बाद ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से लगातार टिकटों की बिक्री की जा रही है।
सोमवार को दौरे के दौरान जेपी ग्रुप द्वारा फॉर्मूला वन रेस के संबंधित जानकारी का प्रजेंटेशन किया गया। फेयर स्ट्रीम तथा मोटोजीपी के अधिकारी पुष्कर नाथ श्रीवास्तव द्वारा वहां उपस्थित अन्य अधिकारियों को मोटोजीपी के संबंध में जानकारी दी गई। मोटोजीपी रेस होने से बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट विश्व का पांचवा स्टेडियम होगा जहां पर फॉर्मूला वन व मोटोजीपी रेस हो सकती है।
इस मौके पर आयोजकों द्वारा बताया गया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा रेस की पहली टिकट जारी करने के बाद से करीब 30000 टिकट की बिक्री अभी तक की जा चुकी है। विश्व में मोटोजीपी रेस दूसरे नंबर पर देखे जाने वाला स्पोर्ट्स है तथा भारत में भी इसकी दीवानगी देखी जा सकती है। आयोजकों द्वारा इस दौरान मोटोजीपी रेस हेतु F1 ट्रैक पर किए जाने वाले आवश्यक बदलाव में मरम्मत कार्य से अवगत कराया गया।
इस मौके पर पुष्कर नाथ श्रीवास्तव द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार जेपी ग्रुप तथा विशेष रूप से यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया। सभी उपस्थित अधिकारियों द्वारा ट्रैक का चक्कर भी लगाया गया। सोमवार को किए गए दौरे में आईआईडीसी मनोज कुमार सिंह, जेपी एसोसिएट के चेयरमैन मनोज गौड़, यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह के साथ एसएस कपिल सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी शैलेंद्र भाटिया, ओएसडी ए के सिंह, जीएम प्रोजेक्ट नंदकिशोर सुंदरियाल और एसओ सहित बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे।