टीवी अभिनेत्री उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन अपने फैशन की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं और साथ ही वो किसी ना किसी मुद्दे पर अपनी राय भी रखती रहती हैं. हाल ही में उर्फी जावेद ने जब बॉलीवुड फिल्म का एक किरदार छोटा पंडित बनी थी तो उस दौरान उनपर जान का खतरा था औऱ किसी ने उन्हें धमकी दी थी वो इस तरह के पोस्ट मा करें, हालांकि उर्फी किसकी सुनने वाली हैं वो तो अपनी मर्जी की मालिक हैं. वहीं इन सब बवाल के बीच अब हाल ही में एक फेक वीडियो बनाने के चक्कर में उर्फी मुश्किल में पड़ गई हैं. दरअसल, उर्फी ने हाल ही में अपना एक फेक अरेस्ट वीडियो बनाया था. इस वीडियो में अभिनेत्री को अतरंगी और छोटे कपड़ों को लेकर पुलिस गिरफ्तार करके थाने ले जा रही है. मुंबई पुलिस ने अब इस वीडियो पर एक्शन लेते हुए उर्फी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल उर्फी जावेद (Urfi Javed) तब सुर्खियों में आईं, जब सोशल मीडिया पर उनकी गिरफ्तारी का एक वीडियो वायरल हो गया. सोशल मीडिया सेंसेशन सुबह कॉफी का आनंद लेने घर से निकली हुई थीं, जब कथित तौर पर पुलिस अधिकारियों का एक समूह उन्हें गिरफ्तार करके ले गया. वीडियो में, एक महिला पुलिस ऑफिसर उर्फी को उनके साथ पुलिस थाने जाने के लिए कहती हैं. जब उर्फी उनसे पूछती है कि उन्हें गिरफ्तार क्यों किया जा रहा है, तो अधिकारी कहती हैं, ‘इतने छोटे छोटे कपड़े कौन पहनकर घूमता है?’ उर्फी का वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया, जिसके बाद नेटिजेंस वीडियो के पीछे की सच्चाई पता करने की कोशिश करने लगे. वहीं इस मुद्दे पर अब मुंबई पुलिस ने जो कुछ किया है वो हैरान करने वाला है.
उर्फी से नाराज हुई मुंबई पुलिस
मुंबई पुलिस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है. उर्फी के वीडियो का एक ब्लर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए मुंबई पुलिस ने कैप्शन में लिखा- ‘सस्ते प्रचार के लिए कोई देश के कानून का उल्लंघन नहीं कर सकता! अश्लीलता के मामले में मुंबई पुलिस के कथित तौर पर एक महिला को गिरफ्तार किए जाने का वायरल वीडियो सच नहीं है.’
उर्फी पर सच में दर्ज हुआ केस
मुंबई पुलिस ने आगे लिखा- ‘सिम्बल और वर्दी का गलत इस्तेमाल किया गया है. हालांकि, भ्रामक वीडियो में शामिल लोगों के खिलाफ ओशिवारा पीएसटीएन में धारा 171, 419, 500, 34 आईपीसी के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।. आगे की जांच जारी है, फर्जी इंस्पेक्टर गिरफ्तार है और वाहन भी जब्त कर लिया गया है.’ बता दें, उर्फी जावेद अक्सर ही कंट्रोवर्सियों का शिकार होती रहती हैं. कभी वह बोल्ड फैशन सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही होती हैं तो अब उर्फी के इस मुद्दे ने आग पकड़ ली है.