ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनावों में गौतम बुध नगर में रविवार को निकाय चुनाव की घोषणा हो गई। इसके साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है। जिले में निकाय चुनाव के दूसरे चरण में पांच नगर पंचायतों और एक नगरपालिका के लिए मतदान होगा। इन सभी सीटों के लिए 11 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी उसी दिन चुनाव का परिणाम जारी किए जाएंगे।
दरअसल, गौतम बुध नगर में पांच नगर पंचायतें हैं जिनमें दनकौर, बिलासपुर, जेवर, जहांगीरपुर और रबूपुरा नगर पंचायते है वही एक दादरी नगर पालिका है। जिनके लिए 11 मई को मतदान किया जाएगा। इन सभी सीटों के लिए 17 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी जो 24 अप्रैल तक चलेगी वही 28 अप्रैल को चुनाव चिन्ह वितरण किए जाएंगे और 11 मई को मतदान होगा। इन सभी के लिए होने वाले चुनाव में लगभग 1.69 लाख मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।
उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार देर रात अधिसूचना जारी कर दी है जिसके बाद प्रशासन ने सभी निकाय चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से कराने की तैयारी शुरू कर दी है प्रशासन और पुलिस की टीमों ने नगर पंचायतों और नगर पालिका में चुनाव प्रचार सामग्री को हटाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है ताकि आचार संहिता के नियमों का सही ढंग से पालन किया जा सके।
दादरी नगर पालिका अध्यक्ष पद के साथ ही 25 वार्ड सभासदों के लिए भी वोट डाले जाएंगे वही बिलासपुर नगर पंचायत में 10, दनकौर नगर पंचायत में 11, रबूपुरा नगर पंचायत में 12, जहांगीरपुर नगर पंचायत में 10 और जेवर नगर पंचायत में 16 सभासदों के चुनाव के लिए भी वोट डाले जाएंगे।
ये होगी आरक्षण श्रेणी
गौतम बुध नगर में पांच नगर पंचायतों के लिए होने वाले चुनाव में दनकौर नगर पंचायत अनुसूचित जनजाति महिला, जेवर नगर पंचायत अनारक्षित, बिलासपुर नगर पंचायत पिछड़ा वर्ग महिला, रबूपुरा नगर पंचायत अनारक्षित और जहांगीरपुर नगर पंचायत भी अनारक्षित की श्रेणी में रखी गई है इसके साथ ही जिले की एकमात्र नगरपालिका दादरी को भी अनारक्षित की श्रेणी में रखा गया है इन सभी सीटों पर 11 मई को मतदान होंगे
1.69 लाख मतदात करेंगे मतदान, सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम
नगर निकाय चुनाव को लेकर जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने बताया कि जिले में 5 नगर पंचायत और एक नगर पालिका के लिए 11 मई को मतदान होगा। जिसके लिए प्रशासन की तरफ से 16 अप्रैल को सार्वजनिक सूचना जारी की जाएगी। 13 मई को मतगणना कर परिणाम आएगा। जिले में कुल 1.69 लाख मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिले में कुल 84 वार्ड और 39 मतदान केंद्र है। प्रशासनिक दृष्टि से जिले को 6 सुपर जॉन, 9 जॉन व 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट बाटा गया है। प्रत्येक बूथ पर वीडियो ग्राफी कराई जाएगी और सभी बूथों पर जोनल मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस तैनात रहेगी।