प्रतापगढ़। मतांतरण के लिए अपनी पहचान छिपाकर मुस्लिम युवक द्वारा अपने से लगभग 25 वर्ष छोटी हिंदू लड़की से शादी करने का प्रयास मंदिर प्रशासन ने शनिवार को नाकाम कर दिया। पुलिस ने प्रयागराज के आरोपित मुस्लिम युवक को पकड़ लिया और उस पर केस दर्ज कर लिया। यह प्रकरण बेल्हा देवी धाम परिसर में सामने आया। लव जिहाद की आशंका पर मौके पर संगठनों ने हंगामा भी किया।
मंदिर के नदी के घाट पर दोपहर 45 साल के एक व्यक्ति व 20 वर्षीय युवती से शादी कर रहे थे। अधेड़ चंदन लगाए था। दोनों एक दूसरे को माला पहना रहे थे व लड़की की मांग में सिंदूर भर चुका था। यह देख मंदिर के कार्यकर्ता वहां गए व मंदिर प्रबंधन की जानकारी के बिना परिसर में शादी करने पर पूछताछ की। उसने अपना नाम राजीव कुमार बताया व पूछताछ करने पर वहां से भागने का प्रयास किया। इस पर उसे पकड़कर पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने कड़ाई से पूछा तो पूरा मामला लव जिहाद का निकला। राजीव नाम बता रहा आरोपित मतलूब अहमद चंद्रापुर, फाफामऊ प्रयागराज निकला। वह अपने ही क्षेत्र की हिंदू लड़की को चार साल से प्रेम जाल में फंसाने के बाद विश्वास में लेकर शादी करने के लिए लेकर आया था। साथ में लड़की की 16 साल की छोटी बहन भी थी। मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मनीष रावत समेत कई लोग पहुंचे। इसके बाद सब कोतवाली पहुंचे।
मंदिर के पुजारी रघु पंडा ने नगर कोतवाली में तहरीर दी। इसके आधार पर पुलिस ने अवैध मतांतरण के प्रयास व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का केस मतलूब अहमद पर दर्ज कर लिया। प्रकरण की जांच शहर कोतवाल नीरज यादव ने शुरू कर दी। दोनों बहनों का बयान दर्ज करके परिवार को सूचना दी गई।
एएसपी पूर्वी शैेलेंद्र लाल का कहना है कि पहचान छिपाकर शादी करने के आरोपित पर केस दर्ज किया गया है। उसे जेल भेजा जाएगा। इस तरह के कृत्य पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी।