‘देवर और जेठ के साथ मेरे संबंध…’, पहले पति फिर सास की करवाई हत्या, शातिर बहू की खौफनाक हिस्ट्री

Sanchar Now
6 Min Read

यूपी के झांसी में एक शातिर बहू के खौफनाक कारनामे सामने आए हैं। शातिर बहू की हिस्ट्री जब सामने आई तो सभी ने अपने दांतों तले अंगुली दबा ली। महिला के शातिरदाना अंदाज को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है। दरअसल 24 जून को एक महिला की हत्या हुई थी। उस महिला की हत्या किसी और न नहीं बल्कि उसकी 29 साल की बहू पूजा ने करवाई थी। इससे पहले वह अपने पति पर गोली चलवाकर उसकी हत्या करवा चुकी है। बहू को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो कई बातें सामने आईं। पुलिस पूछताछ में पता चला कि बहू पूजा के अपने देवर कल्याण सिंह के साथ अवैध संबंध थे।

देवर की मौत के बाद वह जेठ संतोष के साथ रिलेशनशिप में रहने लगी। जेठ और ससुर बहू को गांव लेकर आ गए। इस दौरान बहू पूजा के बेटी भी हो गई। एक साल पहले बहू पूजा को लेकर घर में विवाद हुआ था। जेठ की पत्नी रागिनी नहीं चाहती थी कि वह दोनेां साथ रहें, जिसके बाद वह नौ महीने पहले मायके चली गई थी। पूजा ने पुलिस को बताया कि जेठ और ससुर के पास 16 बीघा जमीन है। वह अपने हिस्से की आठ बीघा जमीन बेचकर ग्वालियर में रहना चाहती थी। जेठ और ससुर इसके लिए तैयार थे, लेकिन सास सुशीला इसमें अड़ंगा लगा रही थी। बहू के रास्ते में सास आ रही थी, जिसके चलते बहू ने उसकी हत्या करवा दी।

मुठभेड़ में हत्या व लूट का आरोपी धर दबोचा

स्वॉट टीम व टहरौली थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार-बुधवार की रात गुजरी 24 जून को गांव कुम्हरिया में अधेड़ महिला की हुई हत्या और लूट के आरोपित को मुठभेड़ में धर-दबोचा। उसके पास से लूटे गए करीब 8 लाख रुपए के जेवरात, नगदी, तमंचा-कारमूस बरामद की है। पुलिस की गोली से घायल हो गया। हत्या में शामिल सगी बहनों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

पढ़ें  करवा चौथ के लिए पत्नी ने की सेविंग,पति पी गया उन पैसे का शराब ,फ‍िर क्या हुआ जानें

सोने-चांदी के लूटे गए जेवरात बरामद

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हत्यारोपी अनिल वर्मा निवासी ग्वालियर के पास से चार चूड़ी पीली धातु, एक हार, एक मंगलसत्र, एक गले की चेन, दो मोती की माला, पैंडल, दो टॉप्स, एक जोड़ी भारी पायलें, ए करधनी, एक कान की बाली, दो जोड़ी फायल, एक ब्रेसलेट, एक फूल, एक अवैध तमंचा सहित अन्य बरामद किया है। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है।

नशीला इंजेक्शन दे गला घोंटकर की थी हत्या

गुजरी 24 जून को गांव कुम्हरिया में सुशीला देवी (55) का शव बंद कमरे में मिला था। घर पर कोई नहीं थी। देर रात पति ने आकर देखा तो दंग रह गया। बाद में हत्या की लूट की मास्टर माइंड उसकी बहू पूजा निकली। उसने अपनी सगी बहन कमला व उसके दोस्त अनिल वर्मा के साथ मिलकर अपने हिस्से की जमीन बेचने में रोड़ा बनी सास को मारने की प्लांनिंग ग्वालियर में रची थी। कमला और अनिल 24 जून को कुम्हरिया आए थे। वहां उन्होंने सुशीला को पहले नशीला इंजेक्शन लगाया। फिर गला घोंटकर मार डाला था।

दो सगी बहने पहले हो चुकी हैं गिरफ्तार

बीती 28 जून को पुलिस ने हत्या व लूट की मास्टर माइंड सुशीला देवी की बहू पूजा को गिरफ्तार किया था। वह ग्वालियर में थी। सख्ती से पूछने पर उसने सारे राज उगले। इसके बाद पूजा की बहन कमला व उसके दोस्त अनिल के नाम सामने

क्या है पूरा मामला

गांव कुम्हरिया निवासी सुशीला देवी पत्नी अजय प्रताप सिंह की 24 जून हत्या हुई थी। परिजन जब घर लौटे तो बंद कमरे में उसका शव मिला था। बाहर से दरवाजे पर सांकर लगी थी। पति व बेटा ग्वालियर गए थे। बाद में पति अजय प्रताप ने हत्या व लूट की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। इसी कड़ी में स्वॉट टीम व टहरौली थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर टीम तय स्थान पर जहां से बाइक सवार आता दिखाई दिया। उसे रोकने का इशारा किया तो उसने फायरिंग कर दी। पुलिस पार्टी ने भी तुरंत मोर्चा संभाला। जवाबी कार्रवाई में उसे पैर में गोली लगी। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंहने बताया कि गांव कुम्हरिया में सुशीला देवी की हत्याकांड का आरोपी अनिल वर्मा बघेरा से किसी को लूटे गए जेवरात बेचने जा रहा था। उसे गिरफ्तार किया है। उसके पास से 8 लाख रुपए के जेवरात बरामद किए गए हें। वह पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

पढ़ें  महिला पुलिसकर्मी ने ड्यूटी के दौरान वर्दी में बच्चे के साथ बनाई वीडियो, एसपी ने दिए जांच के आदेश
Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment