साउथ दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में पीट-पीटकर एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान विपिन के रूप में हुई है. वह मृतक पंकज का दूर का भांजा बताया जा रहा है. इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने बताया कि 7 अक्टूबर को मदन मोहन मालवीय अस्पताल से सूचना मिली थी, जिसमें बताया गया कि हौज रानी के रहने वाले पंकज को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

उन्होंने आगे बताया कि उसकी हालत काफी गंभीर थी, पंकज को उसका भाई विमल हॉस्पिटल में लेकर आया था. बाद में उसे सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया. पुलिस टीम को छानबीन में पता चला कि पंकज अपने दूर के रिलेटिव जो भांजा लगता है, जिसका नाम विपिन है और उसके दोस्त टिल्लू और छोटू के साथ सतपुला पार्क में 7 अक्टूबर को शराब पी रहा था. इस दौरान विपिन ने पंकज से अपनी बहन के बारे में पूछना शुरू किया.
क्योंकि उसे शक था कि उसकी बहन कापसहेड़ा के रहने वाले सचिन के साथ गई है. सचिन पंकज का दोस्त था. लगातार पूछने पर पंकज ने कोई जवाब विपिन को नहीं दिया. उसके बाद विपिन गुस्से में आ गया और उसने पंकज को धक्का दे दिया और फिर उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया. उसके बाद में ईंट से उसके चेस्ट पर हमला कर दिया, जिसकी वजह से पंकज बदहवास होकर गिर गया. फिर विपिन उसको लेकर अपनी मोटर साइकिल से उसके घर पहुंचा.
उन्होंने आगे बताया कि उसके भाई विमल को बोला उसने पंकज को झगड़े से बचाया है. फिर घायल पंकज को उसका भाई विमल नजदीकी अस्पताल में ले गया. जहां उसे सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. उस मामले में पुलिस ने मालवीय नगर थाने में FIR दर्ज करके छानबीन शुरू की और आरोपी विपिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. कल पुलिस को जानकारी मिली कि पंकज की इलाज के दौरान हॉस्पिटल में मौत हो गई है.
			
                                

                                
                                









