न्यूजीलैंड ने बुधवार को वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान को 149 रन से रौंद डाला। इंग्लैंड के खिलाफ उलटफेर करने वाली अगानिस्तान टीम के सामने न्यूजीलैंड ने चेन्नई के मैदान पर 389 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में अफगानिस्तान की पारी 34.4 ओवर में महज 139 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की टूर्नामेंट में यह लगातार चौथी जीत है। अफगानिस्तान के लिए सर्वाधिक रन रहमत शाह ने बनाए। उन्होंने 62 गेंदों का सामना करने के बाद एक चौके के जरिए 36 रन की पारी खेली। उमरजई ने 32 गेंदों में 27 रन बनाए। इकराम ने नाबाद 19, इब्राहिम जादरान ने 14 और रहमानुल्लाह गुरबाज ने 11 रन बनाए। मोहम्मद नबी (7) और राशिद खान (8) का बल्ला नहीं चला। अफगानिस्तान के 6 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। न्यूजीलैंड की ओर से सैंटनर और फॉर्ग्यूसन ने तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि ट्रेंट बोल्ट को दो विकेट मिले। मैट हेनरी और रविंद्र ने एक-एक शिकार किया।

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 289 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स (80 गेंदों में 71, चार चौके, चार सिक्स) और टॉम लैथम (74 गेंदों में 68, तीन चौके, दो छक्के) ने अर्धशतकीय पारी खेली। टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड ने सधी हुई शुरुआत की। डेवोन कॉनवे (18 गेंदों में 20, तीन चौके) और विल यंग (64 गेंदों में, चार चौके, तीन छक्के) ने पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़े। मुजीब उर रहमान ने सातवें ओवर में कॉनवे को एलबीडब्ल्यू किया। यंग और रचिन रविंद्र (41 गेंदों में 31, दो चौके, एक सिक्स) ने दूसरे विकेट लिए 79 रन की पार्टनरशिप की। अजमतुल्लाह उमरजई ने 21वें ओवर में यंग और रविंद्र को अपने जाल में फंसाया। डेरिल मिचेल (1) 22वें ओवर में राशिद खान का शिकार बने। न्यूजीलैंड ने 110 के कुल स्कोर पर 4 विकेट को दिए। ऐसे में लैथम और फिलिप्स ने मोर्चा संभाला और पांचवें विकेट के लिए 144 रन की दमदार साझेदारी की। दोनों को नवीन-उल-हक ने 48वें ओवर में पवेलियन की राह दिखाई। मार्क चैपमैन 25 और मिशेल सैंटनर 7 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 33 रन जोड़े। चैपमैन ने 2 चौके और एक छ्क्का मारा।
 
			 
                                 
					

 
                                 
                                









