उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक खेत से ग्रामीणों को जमीन में दफन जिंदा नवजात बच्चा मिला. आनन-फानन ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है. मामल मूसानगर थाना क्षेत्र के पुलंदर गांव का है.
कहा जा रहा है कि गांव की किसी महिला ने जिंदा बच्चे को मिट्टी में दफन कर दिया. इसी बीच खेतों के पास से गुजर रहे ग्रामीणों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी और मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जो मंजर देखा तो उनके होश उड़ गए. ग्रामीणों ने पाया कि जमीन के अंदर से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी. साथ ही उसका एक पैर जमीन के बाहर दिखाई दिया.
8 से 9 घंटे पहले पैदा हुआ था बच्चा
फिर ग्रामीणों ने मिलकर मिट्टी हटाकर बच्चे को बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. साथ ही बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बच्चा स्वस्थ बताया जा रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि बच्चा करीब 8 से 9 घंटे पहले पैदा हुआ था.
मामले में सीओ ने कही ये बात
सीओ रविकांत गौड़ ने बताया कि पुलंदर गांव के रहने वाले लोग खेत की तरफ जा रहे थे. इस दौरान उन्हें बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी. उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो मिट्टी में दबा बच्चा रो रहा था. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को देवीपुर अस्पताल में भर्ती कराया है. डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है. बच्चा स्वस्थ है. उसकी देखरेख के लिए इसकी सूचना सीडब्ल्यूसी कानपुर देहात को दी गई है. साथ ही गांव के प्रधान की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है.