संचार नाउ। ‘मेक इन इंडिया’ पहल को मजबूती देते हुए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने नीनजस इलेक्ट्रिक को सेक्टर 8D में 20,000 वर्ग मीटर भूमि के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) जारी किया है। यह मेगा-फैसिलिटी प्लॉट देश के इलेक्ट्रिक वाहन (EV) इंफ्रास्ट्रक्चर और नवीकरणीय ऊर्जा भंडारण के क्षेत्र में कंपनी के विस्तार का अहम केंद्र बनेगा। इस परियोजना के तहत नीनजस इलेक्ट्रिक द्वारा ऑनबोर्ड ईवी चार्जर्स और सोलर पावर बैंक्स का बड़े पैमाने पर निर्माण किया जाएगा। इससे उच्च-क्षमता पावर इलेक्ट्रॉनिक्स की घरेलू आपूर्ति श्रृंखला में मौजूद कमी को दूर करने में मदद मिलेगी और भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

दरअसल, शुक्रवार को यमुना प्राधिकरण के CEO राकेश कुमार सिंह ने नीनजस इलेक्ट्रिक के प्रबंध निदेशक विनीत गुप्ता को आधिकारिक रूप से LOI सौंपा। इस अवसर पर एसीईओ शैलेंद्र भाटिया सहित प्राधिकरण और कंपनी के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सेक्टर 8D में प्रस्तावित यह यूनिट 2-व्हीलर, 3-व्हीलर और लाइट कमर्शियल व्हीकल्स के लिए उच्च IP-रेटेड ऑनबोर्ड चार्जर्स और अत्याधुनिक सोलर पावर बैंक सिस्टम्स के विकास पर केंद्रित होगी। कंपनी का फोकस भारतीय परिस्थितियों के अनुरूप विश्वस्तरीय उत्पाद विकसित करने पर रहेगा, जिससे आम लोगों के लिए ऊर्जा आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा।
परियोजना का रणनीतिक महत्व इस कारण भी बढ़ जाता है क्योंकि सेक्टर 8D नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट उभरते ईवी क्लस्टर में स्थित है, जहां विश्वस्तरीय लॉजिस्टिक्स और बेहतर कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा। इस निवेश से ग्रेटर नोएडा को हरित प्रौद्योगिकी के वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में मजबूती मिलेगी।
नीनजस इलेक्ट्रिक द्वारा इस परियोजना में करीब 169 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार के नए अवसर सृजित होने की संभावना है। YEIDA के नेतृत्व में यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र को ईवी उद्योग के प्रमुख हब के रूप में विकसित करने की दिशा में यह आवंटन एक अहम उपलब्धि माना जा रहा है।













