गाजियाबाद। वर्ष 2002 के नीतीश कटारा हत्याकांड मामले में 25 साल के कारावास की सजा काट रहे दोषी विकास यादव ने शुक्रवार को विवाह कर लिया।
यह शादी एक सादे समारोह में सम्पन्न हुई। विकास उत्तर प्रदेश के नेता डीपी यादव का बेटा है और उसे नीतीश कटारा हत्याकांड मामले में 25 साल कैद की सजा सुनाई गई है।
25 साल की मिली सजा, 23 हुए पूरे
विकास (54) ने हर्षिका (28) से गाजियाबाद के राजनगर स्थित अपने आवास पर परिवार के लोगों की उपस्थिति में विवाह किया। उनकी सगाई जुलाई में हुई थी।
जेल में 23 साल से ज्यादा समय बिता चुका विकास इन दिनों पैरोल पर बाहर है। विकास के चचेरे भाई विशाल यादव को भी कटारा के अपहरण और हत्या के जुर्म में सजा सुनायी गई थी।
विकास अपनी बहन भारती यादव के कटारा के साथ कथित संबंधों के खिलाफ था और इसलिए उसने चचेरे भाई विशाल के साथ मिलकर कटारा की हत्या कर दी थी।
विकास यादव की पत्नी हर्षिका ने शिकोहाबाद से स्नातक की पढ़ाई की है। वह वर्तमान समय में एमसीए कर रही है। हर्षिका के पिता उदयराज सिंह शिकोहाबाद में स्थित एक इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य हैं।
क्या है नीतीश कटारा हत्याकांड?
फरवरी 2002 में नीतीश कटारा की हत्या हुई थी, जो एक ऑनर किलिंग का मामला था। नीतीश की दोस्ती नेता डीपी यादव की बेटी भारती से थी, जिसके चलते उनका अपहरण हुआ और बाद में हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड का आरोप भारती के भाई विकास और विशाल यादव पर लगा, जिसमें विकास डीपी यादव का बेटा है।
निचली अदालत ने इस मामले को ऑनर किलिंग मानते हुए 30 मई 2008 को विकास और विशाल को उम्रकैद की सजा सुनाई। हालांकि, दिल्ली हाईकोर्ट ने विकास यादव की उम्रकैद को 25 साल की सजा में बदल दिया।
अक्टूबर 2016 में सुप्रीम कोर्ट ने विकास और विशाल की 25-25 साल की सजा को बरकरार रखा। सुप्रीम कोर्ट ने 24 अप्रैल को विकास यादव को अंतरिम जमानत दी, जिसे 19 मई को चार सप्ताह के लिए बढ़ाया गया। इसके बाद इसे दो सप्ताह और बढ़ाया गया।