नीतीश राणा की कप्तानी में आईपीएल 2023 में शिरकत कर रही दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के सफर का अंत शनिवार को इडेन गार्ड्न्स में लखनऊ के खिलाफ हार के साथ हुआ। केकेआर जीत के लिए ने 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 1 रन के अंतर से मैच गंवा दिया। रिंकू सिंह की 33 गेंद में 67 रन की नाबाद आतिशी पारी पर पानी फिर गया। हार के साथ ही केकेआर की प्लेऑफ की आस भी समाप्त हो गई। कोलकाता 14 मैच में 6 में जीत दर्ज कर सकी और 8 मैच गंवाए। अंक तालिका में वो सातवें पायदान पर रही।
बेहतर टीम के रूप में करेंगे अगले सीजन में वापसी
केकेआर के कप्तान नीतीश राणा एक रन के अंतर से हार के बाद निराश नजर आए। उन्होंने मैच गंवाने के बाद कहा, मैच शानदार था लेकिन रिजल्ट हमारे फेवर में नहीं गया। इस सीजन को लेकर हमारे पास बहुत से सकारात्मक पहलू हैं। बहुत सारी चीजें सुधार के लिए भी हैं आशा करता हूं कि अगले सीजन में हम उन पहलुओं पर सुधार करके आएंगे एक बेहतर टीम के रूप में आएंगे।
हार से हूं निराश, टीम में थी प्लेऑफ में पहुंचने की काबीलियत
इस सीजन में बहुत सारे करीबी मुकाबले देखने को मिले तो ड्रेसिंग रूम में आप किन पहलुओं पर बात करते हैं? इसके जवाब में नीतीश ने कहा, अगर आप दुनिया की सबसे बेहतरीन लीग में प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं और टॉप 4 में रहना चाहते हैं तो आपको खेल के तीनों पहलुओं में अच्छा करना पड़ता है और आपको लगातार अच्छे मैच जीतने होते हैं। कप्तान के रूप में बुरा महसूस कर रहा हूं क्योंकि हमारी टीम में टॉप फोर में खत्म करने की काबीलियत थी दुर्भाग्यवश हम ऐसा नहीं कर पाए। अगर हम अगले सीजन अपनी गलतियों पर काम करेंगे तो अगला सीजन इससे बेहतर होगा।
कुछ भी कर सकते हैं रिंकू सिंह
रिंकू सिंह को केकेआर के लिए सीजन का सबसे सकारात्मक पहलू बताते हुए नीतीश ने कहा, मैं सीजन में अगर 14 बार माइक पकड़ा है तो मैंने उतनी ही बार रिंकू सिंह की ही बात की है और उसके लिए व्यक्तिगत तौर पर बहुत खुश हूं क्योंकि उसके लिए जैसा सीजन गया है उसने उसके लिए बहुत मेहनत की है। हम दोनों काफी करीब हैं तो मुझे यह मालूम है कि उसने इसके लिए कितनी मेहनत की है। मेरे पास उसके बारे में कहने के लिए शब्द नहीं हैं। पूरे देश को पता है कि उसने क्या किया है और ऐसी परिस्थिति में वो ऐसी बैटिंग कर सकता है तो वो कुछ भी कर सकता है।