नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर 62 से गाजियाबाद जाने वाले रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेज रफ्तार कार अचानक पलट गई. कुछ देर के लिए रोड पर यातायात रुक गया. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने कार सवार दो लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. वहां कुछ लोगों की ओर से घटना का वीडियो बनाना शुरू किया गया. प्रारम्भ में दुर्घटना का कारण टायर फटना बताया जा रहा है. जबकी पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि थार में सवार लोग कहां जा रहे थे.
पुलिस का कहना: एक्सीडेंट के संबंध में नोएडा के एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि उक्त के सम्बन्ध में थाना सेक्टर 58 पुलिस बल मौके पर मौजूद है, एक थार गाडी अनबैलेंस होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई है, जिसमें सवार दो व्यक्तियों को चोट आयी है, जिनका प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है, क्षतिग्रस्त गाडी को रास्ते से हटवाया जा रहा है. साथ ही अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 62 में भीषण हादसा हुआ है. गाड़ी ने एक और गाड़ी को टक्कर मारने के बाद डिवाइडर से जा टकराई. जिससे उसके परखच्चे उड़ गए. सूचना मिलते ही थाना 58 पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और गाड़ी में सवार ड्राइवर को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक्सीडेंट के कारण सड़क पर जाम लग गया पुलिस दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को हटवा कर जाम खुलवाने की कोशिश में जुटी है. पुलिस दुर्घटना की जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करने की बात कह रही है.