Noida Airport उद्घाटन के लिए तैयार, पीएम-सीएम और राज्यपाल के आगमन के लिए बनेंगे 5 हेलीपैड

Sanchar Now
3 Min Read

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शुभारंभ इसी महीने होने की संभावना है. ऐसे में इसे लेकर कहा जा रहा है कि PM नरेंद्र मोदी के हाथों से करवाया जा सकता है. पीएम के दौरे को लेकर एयरपोर्ट परिसर में तैयारियां चल रही हैं. सुरक्षा और प्रोटोकॉल को देखते हुए एयरपोर्ट के एप्रन एरिया में कुल 5 हेलीपैड चिह्नित किए जा रहे हैं, जिनमें तीन हेलीपैड प्रधानमंत्री के लिए, जबकि एक-एक यूपी के CM योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के लिए प्रस्तावित है.

पीएम के संभावित आगमन के साथ ही आम जनता, वीआईपी-विवीआईपी और मीडिया के आने वाले रास्ते और आरक्षित रूट को लास्ट रूप देने पर विचार कर रही है. जल्द ही पुलिस, प्रशासन और प्राधिकरण अधिकारी संयुक्त समीक्षा बैठक करेंगे. योजना के अनुसार, PM हेलीकॉप्टर से उतरकर सीधे टर्मिनल भवन का निरीक्षण करेंगे, जहां प्रदर्शनी और डिजिटल प्रस्तुति के माध्यम से उन्हें एयरपोर्ट की पूरी संरचना और सुविधाओं से परिचित कराया जाएगा. इसके बाद टर्मिनल के सामने बने मंच से वे जनसभा को संबोधित करेंगे. जर्मन हैंगर के अंदर PM के लिए विशेष मंच तैयार किया जा रहा है. सभा के लिए लगभग डेढ़ लाख वर्ग मीटर क्षेत्र को समतल किया जा चुका है.

राज्यों से पहुंचेगी भीड़

PM की जनसभा में यूपी के अलीगढ़, बुलंदशहर, मथुरा, हापुड़ और गाजियाबाद जिलों के अलावा दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान से भी बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभवाना है. भीड़ को देखते हुए रूट प्लान और पार्किंग व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुख्य रूप से जेवर–बुलंदशहर मार्ग को आम लोगों के लिए प्राथमिक रास्ता माना गया है, जबकि यमुना एक्सप्रेसवे और लिंक एक्सप्रेसवे को ऑप्शनल रास्ते के रूप में तैयार किया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर जेवर–खुर्जा मार्ग और दयानतपुर क्षेत्र से अस्थायी मार्ग भी खोले जा सकते हैं.

पढ़ें  ग्रेटर नोएडा में बंद कमरे में मिला सिक्योरिटी गार्ड का शव, जहरीले पदार्थ से आत्महत्या की आशंका

NHAI और जेपी इंफ्राटेक

उद्घाटन कार्यक्रम को देखते हुए NHAI और जेपी इन्फ्राटेक ने यमुना एक्सप्रेसवे और लिंक एक्सप्रेसवे के सौंदर्यीकरण का काम तेजी से शुरू कर दिया है. एयरपोर्ट के मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर एक्सप्रेसवे तक सड़कों पर पेंटिंग, सफाई, लाइटिंग और सफेद पट्टियां लगाने का काम तेजी से चल रहा है. सरकार और प्राधिकरण का लक्ष्य है कि उद्घाटन समारोह से पहले पूरा क्षेत्र पूरी तरह आकर्षक और सुव्यवस्थित रूप में तैयार हो जाए.

Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment