नोएडा: नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) की बोर्ड बैठक में बुधवार को वित्तीय वर्ष की ऑडिट रिपोर्ट पेश की गई। बैठक में मेट्रो संचालन से होने वाली आय, व्यय और मौजूदा परियोजनाओं की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने भविष्य की योजनाओं और राजस्व बढ़ाने के नए विकल्पों पर भी चर्चा की।

कियोस्क और वेंडिंग मशीनों के लिए नई संशोधित नियमावली लागू
बैठक के दौरान एनएमआरसी ने कियोस्क और वेंडिंग मशीनों के आवंटन में बड़ा बदलाव किया। अब इन्हें प्राथमिकता सूची के बजाय पहले आवेदन करने वालों को दिया जाएगा। संशोधित दरें एनएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड की गई हैं।
दिव्यांग, ट्रांसजेंडर और महिलाओं को बड़े स्तर पर रियायतें
एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक महेंद्र प्रसाद ने बताया कि दिव्यांग और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को 75 प्रतिशत तक शुल्क में छूट मिलेगी। महिलाओं, गैर-सरकारी संगठनों और एकल महिला उद्यमियों के लिए 70 प्रतिशत रियायत तय की गई है। नई दरें बैंड-2 और बैंड-3 श्रेणियों में लागू होंगी।
मेट्रो के राजस्व को बढ़ाने पर चर्चा
बैठक में मेट्रो के वित्तीय संसाधनों को बढ़ाने के उपायों पर भी विचार किया गया। रोजाना 45 हजार से अधिक यात्री नोएडा मेट्रो का उपयोग कर रहे हैं। राजस्व बढ़ाने के लिए विज्ञापन, किराए की पुनर्गठन योजना और व्यावसायिक उपयोग के नए विकल्पों पर चर्चा हुई।
तीन नए रूटों पर काम शुरू करने की तैयारी
फिलहाल सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डीपो तक मेट्रो संचालन जारी है। एनएमआरसी ने तीन नए रूटों बोटनिकल गार्डन से सेक्टर-142, डीपो से बोडाकी और सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क-5 के प्रस्ताव भी रखे हैं। अधिकारियों का मानना है कि आने वाले समय में इन रूटों से यात्री संख्या और राजस्व में तेजी से वृद्धि होगी।













