ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा शहर में एक नाबालिक मासूम छेड़छाड़ से परेशान होकर फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी. जिस आरोपी ने नाबालिक से छेड़छाड़ की वह दूर के रिश्ते का मामा है. उसने 10 साल की अपनी बेटी से पीड़िता को घर बुलाया और छेड़छाड़ की. पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.
अधिकारियों ने दी जानकारी
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने लोकल 18 से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि पीड़िता का परिवार एक गांव में किराए के कमरे में रहता है. दंपति की 16 साल की एक बेटी और दो बेटे हैं. किशोरी के पिता, कंपनी में काम करते हैं, जबकि मां एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है. पड़ोस में ही किशोरी के मामा भी परिवार के साथ रहता है.
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि किशोरी ने फंदे पर लटक के आत्महत्या कर ली. पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. वीडियो ग्राफी के बाद शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
मृतका के मामा ने की छेड़छाड़
इस दौरान पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने बताया कि मृतका के साथ उसके रिश्ते के मामा रामपाल ने छेड़छाड़ की थी. इससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है. वह पहले भी किशोरी को घर बुलाया करता था. यही आरोप किशोरी के माता-पिता ने भी लगाय. उनका कहना था कि शाम के समय दोनों बेटे मोहल्ले में खेलने गए थे. पड़ोस में रहने वाले मामा ने अपनी 10 साल की बेटी से उनकी बेटी को घर बुलाया था और तब से आरोपी फरार था.
मुठभेड़ के बाद आरोपी हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने और आगे बताया कि किशोरी के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टर के पैनल द्वारा कराया गया. पुलिस को देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली, जिसमें किशोरी द्वारा आत्महत्या किए जाने की पुष्टि हुई है.
जवाबी कार्यवाही में आरोपी के पैर में गोली लगी
इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और आरोपी की धर-पकड़ के लिए दबिश दी गई. पुलिस बेहलपुर के पास चैकिंग कर रही थी तभी एक शख्स पुलिस को देखकर एफ एन जी सर्विस रोड ग्रीन बेल्ट की तरफ भागने लगा. पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी मौके से फरार होने की कोशिश की और पुलिस पर फायर कर दिया. जवाबी कार्यवाही में आरोपी के पैर में गोली लगी और वह पकड़ा गया. उसकी पहचान रामपाल पुत्र गुलाब सिंह के रूप में की गई. उसके पास से एक तमंचा बरामद किया गया.आरोपी को जिला अस्पताल भेजा गया है उससे पूछताछ की जा रही है.