नोएडा प्राधिकरण के 200 करोड़ रूपये के एफडी (सावधि जमा) घोटाले में तकरीबन डेढ़ वर्षों से फरार चल रहे मास्टर माइंड सरगना मनु पोला को नोएडा पुलिस ने दबोच लिया है। मनु के साथ उसका एक साथी भी गिरफ्तार हुआ है। इसके खिलाफ गैर जमानती वारंट चल रहा था।
नोएडा सेंट्रल के पुलिस उपायुक्त शक्तिनाथ अवस्थी ने बताया कि पुलिस इनकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। आखिर क्राइम ब्रांच तथा नोएडा पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर मनु पोला को आज गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारी मिली है।
धोखाधड़ी से ट्रांसफर करवाए थे लाखों
नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-62 स्थित एक बैंक में फिक्स डिपॉजिट के लिए भेजे गए 200 करोड़ रुपए में से तीन करोड़ 90 लाख रुपए एक जालसाज ने धोखाधड़ी कर अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए है। जालसाज 9 करोड़ रुपए और अपने खाते में ट्रांसफर करवाने गया था, तब इस बात का खुलासा हुआ। इस मामले में शक होने पर नोएडा प्राधिकरण के वित्त एवं लेखा अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने थाना सेक्टर-58 में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके अनुसार नोएडा प्राधिकरण के 200 करोड़ रुपए बैंक में एफडी के लिए थे। प्राधिकरण ने कई बैंकों से आवेदन मांगा। नोएडा के सेक्टर-62 स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा द्वारा 200 करोड़ की एफडी करने का टेंडर हासिल किया गया।
फर्जी मेल से लगाया लाखों का चूना
जानकारी के मुताबिक अब्दुल खादर नामक व्यक्ति और बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों ने मिलीभगत करके नोएडा अथॉरिटी की तरफ से पत्राचार किया। जिसके बाद तीन अकाउंट खुलवाए और नोएडा अथॉरिटी के तरफ से फर्जी मेल करके उक्त तीन अकाउंट में बैंक से तीन करोड़ 90 लाख रुपए डलवा लिए है। इस मामले में धारा 420, 467, 468, 471, 120बी और 409 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।