नोएडा। सेक्टर-92 के पास शनिवार सुबह फेज-2 थाने की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। वह शहर में रेकी करके दोपहिया वाहन चोरी करता था। सेंट्रल नोएडा जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस टीम सेक्टर-92 के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार उनकी तरफ आता दिखा। पुलिसकर्मियों ने उसे रुकने का इशारा किया तो एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन की तरफ भागने लगा। पुलिस को संदेह हुआ तो बाइक सवार का करीब 700 मीटर तक पीछा किया। यह देख बाइक सवार ग्रीन बेल्ट के किनारे नाले की पटरी की तरफ भागने लगा।
पुलिस ने बदमाश की चारों तरफ से घेराबंदी की। खुद को घिरता देख बदमाश ने बाइक को गिरा दिया और तमंचा निकालकर पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने पहले आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। उसके नहीं मानने पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और बदमाश के पैर में गोली लगी। बदमाश वहीं गिर गया। बदमाश को गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान जिला मैनपुरी के कस्बा कुरावली के मोहल्ला सराय निवासी फैजान के रूप में हुई। वह वर्तमान में भंगेल गांव की कुंडा कॉलोनी में रहता है। तलाशी ली तो उसके पास से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। जांच करने पर पता चला कि जिस बाइक पर वह भाग रहा था, वह चोरी की थी। आरोपी के खिलाफ थाने में छह मुकदमे दर्ज हैं।