उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर की नोएडा पुलिस ने लूटपाट और चोरी करने वाले चार बदमाशों को दो स्थानों पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. इनमें से एक जगह एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली भी लगी है. अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शैव्या गोयल ने बताया कि ईकोटेक-तृतीय थाना क्षेत्र में पुलिस बीती रात चेकिंग कर रही थी, तभी एक व्यक्ति लखनावली गांव के पास ठेली पर सामान लेकर आता दिखाई दिया.
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शैव्या गोयल के अनुसार, ‘‘पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा. जब पुलिस ने पीछा करके उसे घेर लिया तो उसने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई.’’ उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो उस व्यक्ति के पैर में लगी.
घायल बदमाश के पास से हथियार बरामद
उन्होंने बताया कि घायल बदमाश की पहचान बिजनौर जिले के मोहम्मद हुसैन के पुत्र इमरान के रूप में हुई है और उसके पास से पुलिस ने देसी तमंचा, कारतूस, चोरी किए हुए अल्मुनियम के छोटे-बड़े फ्रेम, घटना में प्रयुक्त रेहड़ा (रिक्शा) बरामद किया है.
अन्य साथियों की तलाश में जुटी पुलिस
गोयल ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि उक्त बदमाश ने अपने दो साथियों- पुष्पेंद्र और कन्हैया के साथ मिलकर हबीबपुर गांव स्थित एक प्राइवेट कंपनी के गोदाम से लाखों रुपये कीमत का एलुमिनियम का सामान चोरी किया था. उन्होंने बताया कि इमरान के अन्य साथियों की तलाश पुलिस कर रही है.
बदमाशों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि ‘फेस-तीन’ थाने की पुलिस को बीती रात गश्त के दौरान बाइक पर सवार होकर कुछ संदिग्ध लोग आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे भागने लगे, लेकिन पीछा करके उन्हें घेर लिया गया. मीडिया प्रभारी के अनुसार, अपने आपको पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोलियां चलाईं.
चोरी की दो बाइक बरामद
उन्होंने बताया कि पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए तीन बदमाशों- आदित्य, सागर और मोहित को पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि इन बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए 10 मोबाइल, दो चाकू, एक देसी तमंचा तथा घटना में प्रयुक्त होने वाली चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की है.
आरोपियों ने स्वीकार की चोरी व लूटपाट की घटनाएं
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये बदमाश चोरी के वाहन पर सवार होकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते हैं. इन बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लूटपाट और चोरी की दर्जनों वारदात करने की बात स्वीकार की है.