दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-39 थानाक्षेत्र में 5 साल की बच्ची से जंगल में ले जाकर रेप की कोशिश किए जाने की घटना सामने आई है। पुलिस ने बताया कि बताया कि आरोपी मजदूरी करता है। वह बच्ची को कथित रूप से टॉफी का लालच देकर उसे जंगल ले गया और उससे दुष्कर्म करने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी को सोमवार देर रात को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस की गोली लगी है।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राम बदन सिंह ने बताया कि घटना नोएडा के सेक्टर-39 थानाक्षेत्र में हुई। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि आरोपी उनकी पांच साल की बेटी को नौ सितंबर को टॉफी देने के बहाने जंगल में ले गया और वहां वह उससे गलत हरकत करने लगा।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी की हरकतों से बच्ची डर कर रोने लगी। आसपास से गुजर रहे लोगों ने बच्ची की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे। लोगों को देखी आरोपी बच्ची को वहां पर छोड़कर भाग गया। बच्ची के परिजनों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही थी।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सोमवार देर रात पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी दौरान उसने पुलिसकर्मियों पर अचानक गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें पुलिस की ओर से चलाई गई गोली आरोपी राजा (20) को लगी। उसे घायलवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है। आरोपी मजदूरी करता है।