संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में नोएडा प्रीमियर लीग (एनपीएल) सीजन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। जिसमें ग्रेटर नोएडा वेस्ट से खेलने वाले प्लेयर्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। नोएडा प्रीमियर लीग सीजन 2 की शुरुआत 1 जून शनिवार से होगी। जिसमें 10 टीम में हिस्सा ले रही है जिनके लिए 26 मई को ऑक्शन होगा। टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण पवेलियन टीवी की ऐप पर किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में डीडीसीए के अंपायर होंगे।
दरअसल, देश मे क्रिकेट की दीवानगी लगातार बढ़ती जा रही है। देश में आईपीएल की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी आईपीएल की तर्ज पर एनपीएल सीजन 2 (नोएडा प्रीमियर लीग) का आयोजन किया जा रहा है। 1 जून से नोएडा प्रीमियर लीग के सीजन 2 का आगाज होगा जिसमे टूर्नामेंट में दस टीमें भाग लेंगे। जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सुरु हो गए है रजिस्ट्रेशन के बाद 160 प्लेयर्स का चयन किया जाएगा। इसके बाद 10 टीमों के कप्तान 15-15 प्लेयर्स को लेकर अपनी टीम बनाएंगे और फिर उसके बाद टूर्नामेंट शुरू किया जाएगा।
आयोजन समिति से अर्पित चतुर्वेदी व सचिन वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन एनसीआर क्रिकेट ग्राउंड में कराया जाएगा। जिसमें सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच डे नाइट में होंगे। इस टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग लेंगे जो दो पुल्स में होंगी। जिसमें हर टीम को अपने पुल की सभी टीमों के विरुद्ध एक-एक मैच खेलना होगा। इसका सेमीफाइनल एवं फाइनल 29 एवं 30 जून को डे नाइट के रूप में किया जाएगा।
वही आयोजन समिति से अनुराग सिंह व अपूर्व चतुर्वेदी ने बताया कि टूर्नामेंट की विजेता टीम को 51000 रुपये एवं रनर अप टीम को 31000 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज 11000 रुपए, बेस्ट बैट्समैन बॉलर एवं बेस्ट फील्डर को 5100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
नोएडा प्रीमियर लीग में यह टीम में होंगी शामिल
नोएडा प्रीमियर लीग में 10 टीम में भाग लेंगे जिनमें टीमों के कप्तान के पास तीन करोड़ पॉइंट्स का पर्स होगा। इन पॉइंट्स के द्वारा प्लेयर्स को उनकी वैल्यू के अनुसार टीम में शामिल किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में मुंबई पुनिशर्स, लखनऊ लीथल, दिल्ली डेविल्स, राजस्थान रॉयल्स, बेंगलुरु टाइगर्स, चेन्नई किंग्स, गुजरात टाइटंस, हैदराबाद, पंजाब लायंस और कोलकाता सहित दस टीमें होंगी।