ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां दनकौर कोतवाली क्षेत्र के बागपुर गांव में एक ईंट भट्ठे पर शादी समारोह में गर्म सब्जी के भगोने में एक बच्चा गिर गया, जिससे वह बुरी तरह झुलसकर घायल हो गया। घायल को परिजनों ने बिलासपुर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया। बुधवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी है। पीड़ित परिवार अलीगढ़ से शादी में शामिल होने आया था।
बागपुर गांव में ईंट भट्ठे के पास एक शादी समारोह के दौरान गर्म सब्जी के भगोने में पांच वर्षीय बच्चा गिरकर गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन में पीड़ित स्वजन ने बच्चे को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। पीड़ित परिवार अलीगढ़ से शादी में सम्मलित होने के लिए आया था। पुलिस का कहना है कि पीड़ित स्वजन की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है।
शादी समारोह में हादसा
अलीगढ़ निवासी साहिद ने बताया कि 9 फरवरी को बागपुर गांव में स्थित एक ईट भट्टे पर उनके साले की शादी का समारोह था। शादी में शामिल होने के लिए वह अपने 5 साल के बेटे सुफियान और अन्य परिजनों के साथ आए थे। गांव में ईंट भट्ठे के पास शादी समारोह का आयोजन किया गया, उसी दौरान उनका पांच वर्षीय बेटा सुफियान खेलते हुए अचानक गर्म सब्जी के भगोने में गिर गया। इससे उसका पूरा शरीर बुरी तरह झुलस गया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर वहां मौजूद लोगों ने बच्चे को भगोने से निकाला।
सफदरजंग अस्पताल में मौत
आनन-फानन में गंभीर रूप से झुलसे बच्चे को बिलासपुर कस्बा स्थित एक अस्पताल ले जाया गया। बच्चे की हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बुधवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पीड़ित परिवार में मातम पसरा हुआ है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों ने घटना की सूचना दी है। इस मामले में परिवार कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहता है, इसलिए पोस्टमॉर्टम भी नहीं कराया गया है।