संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा के चिपियाना बुज़ुर्ग स्थित ग्रीन एनक्लेव निवासी जय भूषण ने देश के सबसे बड़े रियलिटी शो “इंडिया टैलेंट फाइट सीजन 6” में अपनी गायकी से सबका दिल जीत लिया है। संगीत के प्रति बचपन से गहरा लगाव रखने वाले जय अब न सिर्फ एक उभरते हुए गायक हैं, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा भी बन चुके हैं।

जय भूषण का सफर आसान नहीं रहा। जिंदगी के कई उतार-चढ़ावों के बावजूद उन्होंने अपने संगीत प्रेम को कभी नहीं छोड़ा। खाली समय में वो हमेशा सुरों के संग रहते। जय भावुक होते हुए कहते हैं, “मेरी मां मेरी पहली गुरु थीं। वो हमेशा कहती थीं, ‘मेरा बेटा एक दिन मुझे गर्व महसूस कराएगा।’ आज लगता है कि उस सपने की ओर पहला कदम बढ़ा दिया है।“
पेशे से जय एक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट हैं, लेकिन दिल से संगीतकार। उन्होंने ऑफिस स्तर की चयन प्रक्रिया को पार करते हुए उत्तराखंड के रुड़की ऑडिशन में अपने सुरों से जजों को प्रभावित किया। इसके बाद टीवी रोड परफॉर्मेंस में उन्होंने ऐसा जलवा दिखाया कि भीड़ के सामने उनकी प्रतिभा को खुले दिल से सराहा गया।
नोएडा एक्सटेंशन में हजारों की भीड़ के बीच जब जय को मंच पर चुना गया, तो वो पल सिर्फ उनके लिए नहीं, बल्कि पूरे जिले के लिए गौरव का क्षण बन गया। उनकी इस सफलता ने साबित कर दिया कि यदि दिल से किसी सपने को जिया जाए तो उम्र या पेशा कोई मायने नहीं रखता।
जय भूषण आज नोएडा-गौतमबुद्ध नगर के उन चेहरों में शामिल हो चुके हैं, जिनसे युवा सीख ले सकते हैं कि जुनून और मेहनत से हर सपना हकीकत बन सकता है।













