बॉलीवुड एक्ट्रेस एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं और इसकी वजह उनकी फिल्म नहीं, बल्कि एक वायरल वीडियो है. कृति सेनन आखिरी बार आनंद एल राय की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ में नजर आई थीं. लेकिन इस बार एक्ट्रेस फिल्म की नहीं, बल्कि अपने वीडियो से छाई हुई हैं. हाल ही में कृति सेनन का एक पुराना ऑडिशन का वीडियो सामने आया है, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. एक्ट्रेस का ये वीडियो 2013 का बताया जा रहा है, जब वो 22 साल की थीं.

सामने आए ऑडिशन टेप में कृति सेनन काफी यंग लग रही हैं. इस ऑडिशन में वो काफी कॉफिडेंस के साथ खुद को इंट्रोड्यूस करती हैं. कृति ने फ्रिल वाली डिटेलिंग वाली सफेद ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहनी हुई है. इस क्लिप में वो एक रेस्क्यू सीक्वेंस परफॉर्म करती दिख रही हैं, जिसमें वो पूरी ईमानदारी और फोकस के साथ डूबने का एक ड्रामैटिक सीन करती हुई दिखीं.
कृति सेनन का पुराना ऑडिशन वीडियो
कृति अपने इस ऑडिशन वीडियो में कहती हैं, “हाय, मैं कृति सैनन हूं. मेरी हाइट 59” है और ये मेरी प्रोफाइल है. जब उनसे प्रोजेक्ट की तारीखों के लिए उनकी अवेलेबलिटी के बारे में पूछा जाता है, तो वो हां में जवाब देती हैं. ऑडिशन में एक छोटा सा हिस्सा ऐसा भी है जहां वो टू-पीस आउटफिट पहनने में खुद को अनकंफर्टेबल बताती हैं, जिसके बाद वो एक क्लिफ रेस्क्यू सीक्वेंस करती हैं.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कृति टू पीस कपड़े पहनने में कंफर्टेबल नहीं हैं. एक्ट्रेस के इस ऑडिशन वीडियो से ये साफ हो गया है कि वो शुरुआत से ही फिल्मों में बिकिनी पहनने में कंफर्टेबल नहीं रहीं. जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नेटिजन्स इसपर अलग-अलग रिएक्शनंस देने लगे.
लोगों ने नेपो किड्स से की तुलना
एक सोशल मीडिया यूजर ने कृति की इस वीडियो पर कमेंट किया – आजकल के स्टार किड्स को इन ऑडिशंस से कभी गुजरना नहीं पड़ा. वहीं, दूसरे ने लिखा – नेपो किड्स इसे देखकर कहेंगे कि ये ऑडिशन क्या होता है, हमें तो सिर्फ ऑडी कार पता है. एक यूजर ने कमेंट किया, “कृति ने अपना बेस्ट किया, हेट्स ऑफ टू हर.”



