संचार नाउ | हापुड़/नोएडा | उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा यूनिट, बिहार पुलिस और हापुड़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार की रात थाना सिंभावली, हापुड़ क्षेत्र में एक बड़ा एनकाउंटर हुआ। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से कुख्यात अपराधी डब्लू यादव गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया — लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
दरअसल, उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा यूनिट, बिहार पुलिस, और हापुड़ पुलिस 50000 के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई। बदमाश की पहचान डब्लू यादव पुत्र सूर्य नारायण यादव, निवासी थाना साहेबपुर कमाल, बेगूसराय (बिहार) के रूप में हुई है। डब्लू यादव पर ₹50,000 का इनाम घोषित था और वह बेगूसराय जिले का रजिस्टर्ड गैंग A-121 संचालित करता था। डब्लू, हत्या, रंगदारी, डकैती, लूट और हत्या के प्रयास जैसे कुल 24 संगीन मामलों में वांछित था।
प्रखंड अध्यक्ष की हत्या में था मुख्य आरोपी
24 मई 2025 को बेगूसराय के हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम पार्टी) के प्रखंड अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार उर्फ राकेश कदम की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। इस जघन्य वारदात में डब्लू यादव और उसके गिरोह ने विकास कुमार को दियारा क्षेत्र में ले जाकर बालू में दफना दिया था। इस मामले में साहेबपुर कमाल थाना में केस नंबर 149/25 दर्ज किया गया था और डब्लू यादव तभी से फरार चल रहा था।
2017 में भी की थी गवाह की हत्या
डब्लू यादव का आपराधिक इतिहास बेहद खौफनाक रहा है। वर्ष 2017 में उसने गवाही देने की वजह से महेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी।एफआईआर संख्या 63/17, धारा 302, 120B, 34 IPC एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत यह मामला दर्ज था।
बरामद हुए भारी मात्रा में असलहे व कारतूस
एनकाउंटर स्थल से पुलिस ने काफी मात्रा में असलहे, कारतूस व आपराधिक गतिविधियों से जुड़े अन्य सामान बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, डब्लू यादव बिहार और उत्तर प्रदेश में सक्रिय गैंग नेटवर्क के जरिए अपराधों को अंजाम देता था और फरारी के दौरान भी अवैध गतिविधियों में लिप्त था।
STF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई बड़ी सफलता
इस ऑपरेशन को उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा यूनिट, बिहार पुलिस, और हापुड़ पुलिस ने एक साथ अंजाम दिया। यह कार्रवाई अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने की दिशा में एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।