हरदोई: लखनऊ-हरदोई हाईवे पर स्कूटी से ड्यूटी पर जा रही नर्स को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जानकारी उसके पति को दी। इसे सुनकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैली है।
मिली जानकारी के अनुसार सुरसा थाना क्षेत्र के दाउदपुर पचकोहरा निवासी योगेश कुमार पिहानी ब्लॉक के टीकमपुरवा में शिक्षक के पद पर कार्यरत था। उसकी शादी धन्नूपुरवा निवासी मणिकर्णिका से तीन माह पूर्व हुई थी। मणिकर्णिका टड़ियावां स्वास्थ्य केंद्र में नर्स के पद पर तैनात थी।
निर्माणाधीन लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर हुआ एक्सीडेंट
मणिकर्णिका सोमवार सुबह करीब 7 बजे स्कूटी से पचकोहरा से चलीं। जैसे ही वह निर्माणाधीन लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर पहुंचीं किसी अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी। इससे वह गिर पड़ीं और सिर में चोट लगने से उनकी मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर सिरसा पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर पति को दी। पति को घटना की सूचना दी।
बदहवास पति ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
योगेश को जैसे ही पत्नी की मौत की सूचना मिली वह बदहवास हो गए और कमरे में खुद को बंद कर लिया। घर वालों ने उन्हें बाहर निकलने को कहा लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। अनहोनी की आशंका से आसपास के लोगों को बुलाया और जैसे-तैसे दरवाजा खोला गया तो देखा योगेश का शव एक पंख से बिजली के तार से लटक रहा है। इसे देखकर परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। योगेश अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। अपर पुलिस अधीक्षक नृपेन्द्र ने बताया कि दोनों के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।