बाराबंकी: बुधवार को यूपी के बाराबंकी में एसटीएफ ने मुठभेड़ के दौरान गोंडा जिले के रहने वाले शातिर अपराधी ज्ञानचंद्र पासी को मार गिराया. ज्ञान चंद पासी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था. इसके ऊपर विभिन्न धाराओं में गोंडा, बहराइच और बाराबंकी जिले में विभिन्न धाराओं के 70 मुकदमे दर्ज हैं.
गोंडा जिले के नए पुरवा मौजा राजापुर निवासी ज्ञानचन्द्र पासी बहुत ही शातिर था. वह गोंडा जिले के थाना उमरी बेगमगंज में इसी साल हुई एक हत्या के मामले में वांछित चल रहा था. बुधवार को रामनगर थाना क्षेत्र के चौकाघाट के नजदीक एसटीएफ से हुई मुठभेड़ में ज्ञानचन्द्र पासी बुरी तरह जख्मी हो गया.
उसे जिला अस्पताल लाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एसटीएफ को उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल 32 बोर, एक राइफल, 315 बोर और एक 12 बोर की बंदूक एवं भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुई. इसी वर्ष 24/25 अप्रैल की रात एक घर मे डकैती के दौरान उसने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसी मामले में यह फरार चल रहा था और पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था.
बुधवार को एसटीएफ लखनऊ को इनपुट मिला कि बदमाश लहडरा मोड़ पर जंगल मे छिपे हैं. जिस पर एसटीएफ अरुण कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी की.बदमाशों को पुलिस की भनक लगते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. एसटीएफ की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई, जबकि दो बदमाश भाग निकले.
रामनगर इंस्पेक्टर अनिल पांडे ने बताया कि एसटीएफ और बदमाश ज्ञानचन्द्र पासी के बीच रामनगर थाने के लहडरा मोड़ लोहटी जई के जंगल के पास मुठभेड़ हुई. इसमें बदमाश बुरी तरह घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया. वहां उसकी मौत हो गई.