ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली ड्रीम वैली सोसायटी के निर्माणाधीन टावर लिफ्ट हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ गई है। लिफ्ट हादसे में गंभीर रूप से घायल मजदूर मोहम्मद कैफ की भी देर रात मौत हो गई है। कैफ से पहले 8 मजदूरों की मौत हो चुकी है। पिछले कई दिनों से मजदूर मोहम्मद कैफ का अस्पताल में इलाज चल रहा था। देर रात कैफ की मौत के बाद लिफ्ट हादसे में मरने वाले मजदूरों की संख्या अब 9 हो गई है।
बीते 15 सितंबर को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली ड्रीम वैली सोसायटी में एक टावर का निर्माण चल रहा था। इस दौरान मजदूरों को ले जा रही लिफ्ट अचानक से नीचे आ गिरी। इस हादसे में चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 अन्य घायल हो गए थे। हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती मजदूरों की हालत काफी नाजुक थी। देर रात तक चार और मजदूरों ने दम तोड़ दिया था। इस दौरान मृतकों की संख्या बढ़कर 8 हो गई थी।
कैफ ने भी ली अंतिम सांस
इस हादसे में 8 लोगों की मौत के बाद घायल कैफ बीते कई दिनों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा था। शुक्रवार की देर रात कैफ भी जिंदगी की जंग हार गया। देर रात कैफ ने अंतिम सांस ली। इस तरह लिफ्ट हादसे में मरने वाले मजदूरों की संख्या अब बढ़ गई है। पहले 8 मजदूरों की मौत हो चुकी है। कैफ की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 9 हो गई है।
कैसे हुआ था हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, निर्माणाधीन टावर में लिफ्ट लगी हुई थी। लिफ्ट मजदूरों को ग्राउंड फ्लोर से ऊपर लेकर जा रही थी। इसी दौरान लिफ्ट का वायर टूट गया और लिफ्ट 14वीं मंजिल से नीचे आ गिरी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पहले दिन मरने वाले मजदूरों में 3 बिहार के थे, जबकि एक उत्तर प्रदेश का रहने वाला था।