बॉलिवुड और साउथ फिल्मों के जाने माने अभिनेता प्रकाश राज बुधवार (30 जुलाई) को कुछ प्लेटफॉर्म द्वारा अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए से जुड़े धन शोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए। जहां उनसे पुछताछ की गई। प्रकाश राज उन 29 हस्तियों में शामिल हैं, जिनका नाम साइबराबाद पुलिस द्वारा दर्ज की गई एक प्राथमिकी में है। इस एफआईआर में कई अभिनेताओं और प्रभावशाली लोगों पर ऑनलाइन विज्ञापनों के जरिए सट्टेबाजी ऐप का प्रचार करने का आरोप है।
2016 का है मामला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता प्रकाश राज ने साल 2016 में ‘जंगली रमी’ नाम के एक गेमिंग ऐप का प्रचार किया था। हालांकि, अभिनेता ने सफाई दी है कि 2017 में उन्हें यह एहसास होने के बाद की यह गलत था इस विज्ञापन से खुद को अलग कर लिया। उन्होंने यह भी कहा कि तब से लेकर अब तक उन्होंने किसी भी गेमिंग ऐप का प्रमोशन नहीं किया है।
केस से जुड़े हैं कई कलाकार के नाम
वहीं, इस मामले में ईडी ने राणा दग्गुबाती, विजय देवरकोंडा और अभिनेत्री लक्ष्मी मांचू को भी समन जारी किया है। जांच एजेंसी ने पहले राणा डग्गुबाती (40) को यहां जोनल कार्यालय में 23 जुलाई को, देवरकोंडा (36) को छह अगस्त और लक्ष्मी (47) को 13 अगस्त को पेश होने के लिए कहा था।
हालांकि, ईडी ने अभिनेता डग्गुबाती को उसके समक्ष पेश होने के लिए 11 अगस्त की नयी तारीख दी है क्योंकि वह 23 जुलाई को पेश नहीं हुए थे और उन्होंने समन स्थगित करने क अनुरोध किया था।