संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टरों और गांवों में स्वच्छता अभियान को सख्ती से लागू किया जा रहा है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को प्राधिकरण की ओएसडी और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की प्रभारी गुंजा सिंह ने सैनी गांव का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सहायक प्रबंधक गौरव बघेल और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रही।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एन.जी. रवि कुमार के निर्देशानुसार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा साफ-सफाई को लेकर सख्ती बरती जा रही है। इसके अंतर्गत न केवल स्वच्छता बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है, बल्कि कूड़ा फैलाने वालों पर जुर्माना और कर्मचारियों की जवाबदेही तय की जा रही है।
निरीक्षण के दौरान ओएसडी गुंजा सिंह ने ग्रामवासियों से गांव में होने वाली नियमित सफाई व्यवस्था को लेकर फीडबैक लिया। गांव में कुछ स्थानों पर गंदगी मिलने पर उन्होंने मौके पर ही स्वास्थ्य विभाग की टीम और संबंधित सफाई ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गुंजा सिंह ने चेतावनी दी कि यदि कर्मचारियों और ठेकेदारों द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार काम नहीं किया गया तो उनके खिलाफ कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि औचक निरीक्षण का सिलसिला आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि स्वच्छता व्यवस्था को दुरुस्त और प्रभावी बनाया जा सके।