पाकिस्तान ने कुवैत को 43 रनों से हराकर हांग कांग सिक्सेस का खिताब जीत लिया है। 6 ओवर्स वाले इस टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान के लिए अब्बास अफरीदी ने कमाल का प्रदर्शन किया और टीम को खिताब जिताने में अहम रोल प्ले किया। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 135 रन बनाए। इसके बाद कुवैत की टीम सिर्फ 92 रनों पर सिमट गई।

अब्बास अफरीदी ने लगाया अर्धशतक
पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 6 ओवर्स में कुल 135 रन बना डाले। टीम के लिए कप्तान अब्बास अफरीदी ने सिर्फ 11 गेंदों में ही 52 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा अब्दुल समद ने 13 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली और अपनी पारी के दौरान 5 छक्के जड़े और विस्फोटक बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। ख्वाजा नफय ने 6 गेंदों में कुल 22 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम बड़े स्कोर तक पहुंच पाई। कुवैत की तरफ से मीत भावसार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। उनके अलावा कुवैत की तरफ से कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया। उन्होंने दो ओवर्स में कुल 29 रन दिए।
कुवैत के बल्लेबाज रहे फ्लॉप
कुवैत के लिए अदनान इदरीस और मीत भावसार ने पहले विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी की। इदरीस ने 8 गेंदों में 30 रन बनाए और पांच छक्के लगाए। वह पारी की शुरुआत से ही अटैक करने के मूड में नजर आए। भावसार ने 12 गेंदों में कुल 33 रनों का योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए। लेकिन इन दोनों प्लेयर्स के आउट होते ही कुवैत की पारी बिखरी हुई नजर आई और टीम सिर्फ 92 रनों पर ही सिमट गई। माज सदाकत ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं मुहम्मद शहजाद, अब्बास अफरीदी और अब्दुल समद के खाते में एक-एक विकेट गया। फाइनल मुकाबले में 52 रन बनाने के बाद बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए एक विकेट लेने वाले अब्बास अफरीदी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
पाकिस्तान ने तोड़ा इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड
पाकिस्तान ने हांगकांग सिक्सेस 2025 का खिताब जीतते ही इतिहास रच दिया है। टीम सबसे ज्यादा 6 बार (1992, 1997, 2001, 2002, 2011, 2025) हांगकांग सिक्सेस का टूर्नामेंट जीतने वाली टीम बन गई है। पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड का रिकॉर्ड तोड़ा है। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने हांगकांग सिक्सेस का खिताब पांच-पांच बार अपने नाम किया था।













