पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर, जो अब सच्चिन मीना की पत्नी के रूप में सीमा मीना बन चुकी हैं, ने एक बार फिर अपनी भारतीयता का इजहार किया है. हिंदू धर्म अपनाने वाली सीमा ने कहा कि “I love महादेव”, और भारत-पाकिस्तान क्रिकेट फाइनल में भारत की जीत का भरोसा जताया. उन्होंने पाकिस्तान को जंग और क्रिकेट दोनों मैदानों पर हारने वाला बताया। यह बयान उस समय आया है जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है, और सीमा की डिपोर्टेशन की आशंका बनी हुई है. सीमा ने कहा कि उनकी फेवरेट टीम हमेशा भारत रही है। यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां लोग इसे सीमा की ‘भारतीय बहू’ वाली छवि का प्रतीक बता रहे हैं.

महादेव भक्ति और क्रिकेट में भारत समर्थन
सीमा मीना ने एक वीडियो में कहा कि “मैं महादेव की भक्त हूं, I love महादेव। पाकिस्तान जंग के मैदान में भी भारत से हारता आया है और क्रिकेट के मैदान में भी हमेशा हार रहा है। भारत-पाकिस्तान फाइनल मैच में भारत ही जीतेगा। मेरी फेवरेट टीम हमेशा से भारत रही है. यह बयान उस फाइनल मैच के संदर्भ में आया, जो हाल ही में खेला गया और भारत ने शानदार जीत हासिल की. सीमा की यह टिप्पणी पाकिस्तान के खिलाफ उनके पुराने रुख को दोहराती है, जब उन्होंने 2023 में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए थे.सीमा ने हिंदू रीति-रिवाज अपनाने के बाद महादेव की भक्ति को अपनाया है. वे अब तुलसी पूजा करती हैं, शाकाहारी बनी हैं, और राधे-राधे की माला पहनती हैं. यह बयान उनके पहले के वीडियो से जुड़ता है, जहां वे भारत की बेटी-बहू बताते हुए डिपोर्टेशन से बचने की गुहार लगा रही थीं.
पाक से भारत आईं सीमा की लव स्टोरी
सीमा हैदर 2023 में पाकिस्तान के सिंध प्रांत से चार बच्चों संग नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आईं. उन्होंने PUBG गेम के जरिए ग्रेटर नोएडा के सच्चिन मीना से प्यार किया था. पाकिस्तान में पहले से शादीशुदा सीमा ने सच्चिन से हिंदू रीति से शादी की और नाम बदलकर सीमा मीना रख लिया। हाल ही में उनका एक बेटी भी हुई, जिसका नाम भारती रखा गया. लेकिन अप्रैल 2025 में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी वीजा सस्पेंड कर दिए, जिससे सीमा को डिपोर्टेशन का डर सताने लगा.उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी से अपील की, “मैं पाकिस्तान की बेटी थी, अब भारत की बहू हूं. मुझे यहां रहने दो।” उनका वकील एपी सिंह ने कहा कि सीमा अब पाकिस्तानी नागरिक नहीं, बल्कि भारतीय बहू हैं