संचार नाउ। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के मेडिकल डिवाइसेज़ पार्क में एक नई बड़ी संभावना उभरकर सामने आई है। मंगलवार, 18 नवंबर 2025 को प्राधिकरण के OSD/नोडल अधिकारी शैलेंद्र कुमार भाटिया (IAS) ने एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर मेडिकल डिवाइसेज़ के कार्यकारी निदेशक प्रवीण मित्तल एवं EY के अधिकारियों के साथ Panacea Medical Technologies Pvt. Ltd. के अत्याधुनिक विनिर्माण संयंत्र का दौरा किया।
दरअसल, पैनेशिया मेडिकल टेक्नोलॉजीज़, जो भारत सरकार की PLI योजना का प्रमुख लाभार्थी है, ने अपने 3.5 एकड़ में फैले हाई-एंड कैंपस में पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से बनाए जाने वाले इमेजिंग और कैंसर केयर उपकरणों का प्रदर्शन किया। यह कंपनी पूरी तरह आत्मनिर्भर निर्माण की दिशा में बड़ा कदम है जो सभी महत्वपूर्ण घटक इन-हाउस तैयार करती है। पैनेशिया 19 देशों में अपने मेडिकल डिवाइसेज़ की आपूर्ति करती है और 450 से अधिक विशेषज्ञ कर्मचारियों को रोजगार देती है। यह कंपनी YEIDA मेडिकल डिवाइसेज़ पार्क में उत्पादन का विस्तार कर विश्व स्तर पर कैंसर केयर उपकरणों की आपूर्ति बढ़ाना चाहती है।
350 एकड़ में बन रहा देश का सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइसेज़ हब
जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के समीप विकसित किया जा रहा यह पार्क 350 एकड़ में मेडिकल डिवाइसेज़ उद्योग के लिए एक अत्याधुनिक इकोसिस्टम तैयार कर रहा है।
- अब तक 101 कंपनियों को भूमि आवंटन किया जा चुका है।
- सेक्टर में लगभग ₹1300 करोड़ के निवेश की संभावनाएं तय हो चुकी हैं।
कॉमन साइंटिफिक फैसिलिटीज़ सेंटर (CSF) पर भी हुई अहम चर्चा
बैठक में उद्योग की उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए CSF केंद्रों के विकास पर विस्तृत चर्चा हुई। यह तय हुआ कि भविष्य में इन केंद्रों के लिए उपकरणों की खरीद एवं विकास में पैनेशिया जैसी प्रमुख विनिर्माता कंपनियों से सलाह ली जाएगी, ताकि निवेश सीधे उद्योग की वास्तविक जरूरतों के अनुसार हो।
जल्द मेडिकल डिवाइसेज़ पार्क का दौरा करेगी कंपनी
दौरा सकारात्मक रहा और पैनेशिया मेडिकल टेक्नोलॉजीज़ के शीर्ष अधिकारी आने वाले महीनों में YEIDA मेडिकल डिवाइसेज़ पार्क का दौरा कर साझेदारी की संभावनाओं को आगे बढ़ाएंगे। यह सहयोग नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आस-पास उभर रहे मेडिकल डिवाइसेज़ हब को नई गति देने वाला साबित हो सकता है।

